बेतिया : एडवांस टैक्स को लेकर शनिवार की देर शाम आयकर अधिकारियों ने शहर के चिकित्सकों के साथ बैठक कर एडवांस टैक्स देने का अपील की. टैक्स से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए आयकर अधिकारी अनोज कुमार सिंह ने कहा कि बजट टारगेट करीब 19.58 करोड़ हैं, लेकिन अभी तक मात्र 4 करोड़ यानी 20 फीसद ही टैक्स कलेक्शन हो पाया हैं.
Advertisement
कर जमा करने के लिए खुद आगे आयें डॉक्टर
बेतिया : एडवांस टैक्स को लेकर शनिवार की देर शाम आयकर अधिकारियों ने शहर के चिकित्सकों के साथ बैठक कर एडवांस टैक्स देने का अपील की. टैक्स से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए आयकर अधिकारी अनोज कुमार सिंह ने कहा कि बजट टारगेट करीब 19.58 करोड़ हैं, लेकिन अभी तक मात्र 4 करोड़ यानी 20 […]
उन्होंने चिकित्सकों से टैक्स को लेकर गहन विचार विमर्श किया. इसके लिए स्वयं चिकित्सकों को आगे आकर टैक्स जमा करने की अपील की. कहा आधुनिक युग में बहुत कुछ बदल गया हैं. सिस्टम काफी तेजी से काम कर रहा हैं.
उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के युग में बहुत कुछ छुपाया नहीं जा सकता हैं. हर एक लोगों पर विभाग भी नजर बनाए हुए है. गाड़ी व जमीन खरीद रहे हैं, मकान बना रहे हैं या अन्य कार्य कर रहे हैं सब पर विभाग की नजर हैं. एक भी लोग इससे ओझल नहीं हैं.
उन्होंने विभागीय आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि चिकित्सक, पैथोलॉजी संचालक या अल्ट्रासाउंड संचालकों को एडवांस टैक्स देने के लिए स्वयं से आगे आना चाहिए. आयकर अधिकारी श्री सिंह ने इससे जुड़ी हरेक जानकारी शेयर की. टैक्स की गणना से लेकर भुगतान तक की प्रक्रिया से चिकित्सकों को अवगत कराया.
क्लीनिक में मरीज एवं उससे होने वाले आय से संबंधित फाइल भी अपडेट रखने की जानकारी दी. वित्तीय वर्ष 18-19 में सभी को 15 मार्च से पहले अपना टैक्स चूकता करने को कहा.
उन्होंने कुछ चिकित्सकों द्वारा जमा किए गए टैक्स की प्रशंसा भी किया, लेकिन और बेहतर करने पर जोर दिया. इसके पूर्व आयकर अधिकारी ने शहर के स्वर्ण व्यवसायियों के साथ बैठक कर उनसे भी एडवांस टैक्स जमा करने को कहा था. मौके पर प्रकाश आनंद, अधिवक्ता राजेश कुमार, डा. दिलीप कुमार, डा. अंजनी कुमार, डा. उपेन्द्र कुमार, डा. इंतसारूल हक, डा. सन्नी कुमार सिंह, डॉ. विरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement