बेतिया/मझौलिया : थाना के भानाचक वार्ड 15 के महादलित बस्ती में गुरुवार की रात आई बरात में द्वार पूजा के दौरान फोटो खींचने के विवाद पर मदन मांझी ने 30 वर्षीय संतोष मांझी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसका इलाज एमजेके कॉलेज बेतिया में जारी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लौरिया थाना क्षेत्र के बिजबनिया गांव से प्रभु मांझी की लड़की का बारात आयी थी.
इस बीच आरोप है कि वार्ड 15 के वार्ड सदस्य पति चंदन कुमार का भाई मदन मांझी ने मुंह के पास गाल व गर्दन पर चाकू से प्रहार कर दिया. इस घटना को लेकर शुक्रवार की सुबह में थाना पहुंचे महिला पुरुषों ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोपितों के गिरफ्तारी की मांग की.
थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि प्रभु मांझी के आवेदन पर चंदन मांझी, मदन मांझी, जितेंद्र मांझी, प्रभावती देवी, विजय मांझी समेत आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं.