18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा : लौरिया में एनएच-727 पर हुई घटना, लोगों ने जाम कर जताया गुस्सा

वाहन की ठोकर से महिला की मौत पुलिस व प्रशासन की संयुक्त पहल पर लोगोंने हटाया जाम लौरिया : अज्ञात वाहन के धक्के से एक महिला की मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार की सुबह की बताई गई. एनएच 727 पर थाना क्षेत्र के मठिया पंचायत के नया बस्ती की आसपास दुर्घटना हुई. वहीं घटनास्थल […]

वाहन की ठोकर से महिला की मौत

पुलिस व प्रशासन की संयुक्त पहल पर लोगोंने हटाया जाम
लौरिया : अज्ञात वाहन के धक्के से एक महिला की मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार की सुबह की बताई गई. एनएच 727 पर थाना क्षेत्र के मठिया पंचायत के नया बस्ती की आसपास दुर्घटना हुई. वहीं घटनास्थल से धक्का मारकर वाहन मौके से फरार हो गया. इस दुर्घटना के बाद दोषी को पकड़ने व सरकारी मुआवजे की मांग को लेकर लगभग आधे घंटे तक ग्रामीणों ने मुख्य पथ को जाम किया. हालांकि बीडीओ पूनम कुमारी, सीओ संजय सिन्हा तथा थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट के संयुक्त पहल पर ग्रामीणों ने जाम हटाया.
मृतका की पहचान नंदु चौधरी की 50 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी के रूप में हुई है. लौरिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर बेतिया से पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि वाहन सफेद रंग की कार थी जो लौरिया की तरफ तेजी से जा रही थी. इधर मृतिका के परिजन ने बताया कि सुनैना देवी गन्ना की पर्ची में सहयोग के लिए एक ग्रामीण से मदद मांगने जा रही थी. इस बीच हादसे की शिकार हो गई.
ग्रामीणों ने बताया कि मृतका के तीन लड़के अविवाहित हैं. मौके पर उपमुखिया संजय राव ने पहुंच कर ढांढस बंधाया. वहीं मृतका के पति भी मजदुरी के लिए बाहर गया है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका के पति रायपुर छत्तीसगढ़ में मजदूरी करता है. वहीं पूरे गांव में दुर्घटना को लेकर मातमी सन्नाटा पसरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें