बेतिया : सीतामढ़ी से ट्रेन से आकर बानुछापर में चोरी की घटना को अंजाम दे फरार हो जाने वाले राजेश माली उर्फ राजेश भंडारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी बानुछापर निवासी आनंद शुक्ला के घर में चोरी के मामले में की गयी है.
राजेश माली को गिरफ्तार करने वाले जमादार के कामेश्वर राव ने बताया कि आनंद शुक्ला अपने परिवार के साथ शादी में गए हुए थे. इसी बीच सीतामढ़ी के सैदपुर थाना के माधवपुर निवासी राजेश माली ने घर में घुस चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. इसी बीच आसपड़ोस के लोगों को उसकी खबर मिल गयी. लोग मौके पर पहुंचे तो घर के अंदर मौजूद राजेश भागने लगा.
लोगों ने उसे पकड़ लिया. उसके पास से आनंद शुक्ला के घर का कटा हुआ ताला बरामद हुआ. बता दें कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह सीतामढ़ी से इंटरसिटी ट्रेन पकड़ कर बेतिया आ जाता था. यहां से चोरी की घटना को अंजाम दे ट्रेन से वापस घर लौट जाता था. लेकिन इस घटना को अंजाम देते वक्त पुलिस ने पकड़ लिया.