बेतिया : महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. वह संकोचवश अपना अल्ट्रासाउंड महिला डॉक्टर से करा सकती हैं. नगर के कोतवाली चौक स्थित समृद्धि अल्ट्रासाउंड में इसकी व्यवस्था डॉक्टर सुशील कुमार ने करायी है. इसका उद्घाटन बुधवार को डॉ. सुशील कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया.
डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि समृद्धि अल्ट्रासाउंड 4डी कलर डॉपलर एवं डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच घर की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि इस अल्ट्रासाउंड में महिला डॉक्टर के द्वारा अल्ट्रासाउंड किया जाएगा. इसमें ब्रेस्ट, प्रोटेस्ट, यूट्रस, फीटल, टीवीएस, डीटेल्स, थायराइड अन्य प्रकार की भी बीमारियों का अल्ट्रासाउंड किया जायेगा. गरीब मरीजों को छूट की व्यवस्था दी जाएगी. उद्घाटन के दिन दर्जनों लोगों का नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड जांच की गयी.
व्यवस्थापक सनी खां ने बताया कि मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है. साथ ही 24 घंटे मरीजों को सेवा दिया जाएगा. मौके पर डॉ. राहुल जायसवाल, प्रियंका मिश्रा, सुनील मिश्रा, आभा देवी, अर्चना पांडेय, अमन मिश्रा, प्रीतेश सिंह, अश्वनी कुमार, सादिक खान, उदय पटेल, मंटू मिश्रा, प्रकाश झा आदि लोग मौजूद रहे.