बेतिया : शहर के किला मोहल्ला में रविवार की रात्रि चोरी की नीयत से घर में घुसे एक युवक को पकड़कर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया. नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि नगर के किला मोहल्ला में राकेश कुमार के घर में एक युवक चोरी की नीयत से घुसा था. जिसे मुहल्लेवासियों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. उसकी पहचान उत्तरवारी पोखरा निवासी इम्तेयाज आलम के रूप में हुई है. बताते हैं कि शनिवार की देर रात्रि को राकेश कुमार के छत पर खटपट की आवाज सुनाई दी.
आवाज पर लोग जब छत पर गए तो एक युवक उनके घर से निकाल कर दूसरे छत पर छलांग लगा दिया. बाद में हल्ला होने पर लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम इम्तेयाज आलम बताया. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बाइक की चोरी : बेतिया. नगर के न्यू कमलनाथनगर मोहल्ले से हरिशंकर राय की सुपर स्प्लेंडर बाइक चोरों ने चुरा ली है. हरिशंकर राय नयाबाजार मोहल्ले के रहने वाले हैं. बताते है कि श्री राय का पुत्र बाइक लेकर कमलनाथ नगर में कोचिंग करने गया था. वह बाइक खड़ी कर पढ़ाई कर रहा था. कुछ देर बाद बाहर निकला तो देखा कि बाइक गायब है. मामले में हरिशंकर राय ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.