बेतिया : शहर के अंबेडकरनगर मोहल्ले में दो गुटों में हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट कर घायल करने, चोरी करने और महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि अंबेडकर नगर निवासी तारकेश्वर कुमार के बयान के आलोक में उसके ही मोहल्ले के सुजीत कुमार उर्फ मंटू, मोहन कुमार, हरीश कुमार सहित चार पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
तारकेश्वर ने दुकान पर आकर शराब के नशे में मारपीट करने, गाली गलौज करने, धमकी देने, सोलह सौ रुपया की चोरी करने और महिलाओं से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. जबकि अंबेडकर कलोनी की सुकेश्वर देवी ने तारकेश्वर राम, प्रेम सागर, धीरज कुमार आदि के खिलाफ शराब के नशे में घर में घुसकर लोहे की रड से पिटाई करने, लड़की से छेड़छाड़ करने, सोने की चेन व पेटी तोड़कर 36 हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस दोनों मामले की तहकीकात करनी शुरू कर दी है.