19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगहा में 194 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, दो छात्राएं हुईं बेहोश

बगहा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन बगहा में सात परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुआ. प्रथम दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा दोनों पालियों में हुई. प्रथम पाली में सातों केंद्रों पर 72 व द्वितीय पाली में 122 सहित कुल 194 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. डीसीएलआर मो. […]

बगहा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन बगहा में सात परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुआ. प्रथम दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा दोनों पालियों में हुई. प्रथम पाली में सातों केंद्रों पर 72 व द्वितीय पाली में 122 सहित कुल 194 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

डीसीएलआर मो. इमरान ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न करायी जा रही है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. साथ ही परीक्षा केंद्र के आस पास 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी गयी है. ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोड़ से सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गयी हैं.

परीक्षा के दौरान पं. उमाशंकर तिवारी महिला महाविद्यालय बगहा एक में प्रथम पाली में दो छात्रा बेहोश हो गयी. पूर्व से ऐसी स्थिति से निपटने के लिए दो अलग अलग मेडिकल टीम गठित किया गया था. जिसमें बगहा एक के तीन परीक्षा केंद्रों पर एंबुलेंस व दवा के साथ डा. एसपी अग्रवाल व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. घटना की सूचना मिलते ही परीक्षा केंद्र पर एंबुलेंस पहुंचा.

उच्च विद्यालय बड़गो रामनगर की छात्रा लाडली बेगम व धनहा की दीपा पाल परीक्षा शुरू होने के आधे घंटा बाद बेहोश हो गयी. जिसको त्वरित एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां डा. ए के तिवारी ने दोनों छात्राओं की उपचार किया. डीसीएलआर मो. इमरान ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के लिए सात परीक्षा केंद्रों पर 11 हजार 514 छात्र छात्राओं की परीक्षा करायी जायेगी.

प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बगहा एक में प्रथम पाली में 967 में 19 व द्वितीय पाली में 959 में 19, प्लस टू सहकारिता प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बगहा दो में प्रथम पाली में 955 में 10 व द्वितीय पाली में 891 में 39, प्लस टू एनबीएस हाई स्कूल नरईपुर में प्रथम पाली में 1079 में 7 व द्वितीय पाली में 1082 में 7, प्लस टू डीएम एकेडमी में प्रथम पाली में 787 में 9 व द्वितीय पाली में 782 में 5, बीबीएन कॉलेज औसानी बगहा दो में प्रथम पाली में 547 में 2 व द्वितीय पाली में 549 में 19, पं. उमाशंकर महिला महाविद्यालय बगहा एक में प्रथम पाली में 935 में 14 व द्वितीय पाली में 911 में 17 एवं आदर्श मध्य विद्यालय पटखौली में प्रथम पाली में 514 में 11 व द्वितीय पाली में 513 में 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद द्वारा बगहा एक के तीनों परीक्षा केंद्रों पर समय समय से निगरानी किया जाता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें