बगहा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन बगहा में सात परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुआ. प्रथम दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा दोनों पालियों में हुई. प्रथम पाली में सातों केंद्रों पर 72 व द्वितीय पाली में 122 सहित कुल 194 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
डीसीएलआर मो. इमरान ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न करायी जा रही है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. साथ ही परीक्षा केंद्र के आस पास 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी गयी है. ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोड़ से सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गयी हैं.
परीक्षा के दौरान पं. उमाशंकर तिवारी महिला महाविद्यालय बगहा एक में प्रथम पाली में दो छात्रा बेहोश हो गयी. पूर्व से ऐसी स्थिति से निपटने के लिए दो अलग अलग मेडिकल टीम गठित किया गया था. जिसमें बगहा एक के तीन परीक्षा केंद्रों पर एंबुलेंस व दवा के साथ डा. एसपी अग्रवाल व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. घटना की सूचना मिलते ही परीक्षा केंद्र पर एंबुलेंस पहुंचा.
उच्च विद्यालय बड़गो रामनगर की छात्रा लाडली बेगम व धनहा की दीपा पाल परीक्षा शुरू होने के आधे घंटा बाद बेहोश हो गयी. जिसको त्वरित एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां डा. ए के तिवारी ने दोनों छात्राओं की उपचार किया. डीसीएलआर मो. इमरान ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के लिए सात परीक्षा केंद्रों पर 11 हजार 514 छात्र छात्राओं की परीक्षा करायी जायेगी.