नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कोचिंग से लौट रही नाबालिग छात्रा से चार युवकों ने गैंगरेप का प्रयास किया. लड़की के हल्ला करने पहुंची उसकी बहन के साथ भी युवकों ने अश्लील हरकत की.
इस दौरान पहुंचे उसके भाई से आरोपित भिड़ गये. मामला बढ़ता देख सभी मौके से फरार हो गये. पीड़िता ने शिकारपुर थाने में शिकायत की है. थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि शकलैन, नुरैन, शमशुद्दीन व कलाम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम का गठन भी कर दिया गया है.