21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया पुलिस विकास को लेगी ट्रांजिट रिमांड पर

बेतिया : व्यवहार न्यायालय परिसर बेतिया में पुलिस अभिरक्षा में हुई कुख्यात बबलू दूबे हत्याकांड में शामिल शातिर विकास सिंह को पुलिस ने छापेमारी कर दिल्ली से गिरफ्तार कर ली है. विकास को बेतिया पुलिस ने दिल्ली क्राइम ब्रांच के सहयोग से गिरफ्तार की है. पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने विकास की गिरफ्तारी की पुष्टि की […]

बेतिया : व्यवहार न्यायालय परिसर बेतिया में पुलिस अभिरक्षा में हुई कुख्यात बबलू दूबे हत्याकांड में शामिल शातिर विकास सिंह को पुलिस ने छापेमारी कर दिल्ली से गिरफ्तार कर ली है. विकास को बेतिया पुलिस ने दिल्ली क्राइम ब्रांच के सहयोग से गिरफ्तार की है. पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने विकास की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि बेतिया पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेगी. ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद कुख्यात को बेतिया कभी भी पहुंच सकती है.

विकास पूर्वी चंपारण के भवानीपुर गांव का रहने वाला है. करीब आठ महीने पहले वह जमानत पर जेल से निकला था. सूत्रों के अनुसार दिल्ली में रहकर शातिर कुणाल व राहुल सिंह उर्फ मुखिया के इशारे पर 15 लाख रुपये के लिए वह एक हत्या की साजिश रच रहा था. इसी दौरान पुलिस के जाल में उलझ गया. एसपी ने कहा कि विकास के बेतिया आने के बाद कुछ अन्य मामले का भी खुलासा संभव है. बबलू दूबे हत्याकांड में बेतिया पुलिस काफी अरसे से विकास की तलाश कर रही थी. हालांकि जेल से निकलने के बाद वह दिल्ली भाग गया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार विकास की गिरफ्तारी के लिए एसपी जयंत कांत ने एक स्पेशल टीम गठित की थी.
टीम दिल्ली क्राइम ब्रांच के सहयोग से शनिवार की रात उसे गिरफ्तार कर लिया. मंटू व अभिषेक की हत्या के बाद चर्चा में आया था विकास : विकास मोतिहारी के श्रीकृष्ण नगर में साथी मंटू शर्मा अभिषेक पांडे की हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अपराध जगत चर्चा में आया था. मोतिहारी के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश कुमार श्री रंगदारी तथा एलआईसी एजेंट जितेंद्र मिश्रा को गोली मारने, पूर्वी चंपारण के और घरवा माई स्थान के पास रंजन फाइनेंसर की हत्या में भी उसका नाम सामने आया था. विकास पूर्वी चंपारण में ही अपराध की दुनिया में सक्रियता था. बेतिया में बबलू दुबे हत्याकांड में अनुसंधान के दौरान उसका नाम सामने आया था.
जनवरी 18 मई जेल से निकला था बाहर
बताया जाता है कि मंटू शर्मा हत्याकांड में उसने 20 जून 2015 को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. कोई मामलों में उसे जमानत मिल गई थी. 25 जनवरी 2018 को जेल से बाहर निकला था. उसके बाद वह दिल्ली चला गया. जमानत मिलने के बाद पुलिस अनुसंधान के दौरान बबलू दूबे हत्याकांड में उसकी संलिप्तता उजागर हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें