10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे की बारिश से झील बनीं सड़कें

बेतिया : बुधवार की दोपहर से तीन घंटे हुई बारिश से शहर झील में तब्दील हो गया है. मुख्य सड़कों पर घुटने भर से ज्यादा पानी बह रहा है. वहीं, आधा दर्जन मोहल्ले के घरों में बरसात का चला गया है. मीना बाजार, राज इंटर कॉलेज, अस्पताल रोड, दुर्गाबाग, स्टेशन चौक, शिक्षक नगर, सोआबाबू चौक, […]

बेतिया : बुधवार की दोपहर से तीन घंटे हुई बारिश से शहर झील में तब्दील हो गया है. मुख्य सड़कों पर घुटने भर से ज्यादा पानी बह रहा है. वहीं, आधा दर्जन मोहल्ले के घरों में बरसात का चला गया है.

मीना बाजार, राज इंटर कॉलेज, अस्पताल रोड, दुर्गाबाग, स्टेशन चौक, शिक्षक नगर, सोआबाबू चौक, चिकपट्टी, उज्जैन टोला, अंजता चौक, जनता सिनेमा चौक से कविवर नेपाली पथ, नगर थाना रोड आदि जगहों पर झील जैसे नजारे हैं. आलम यह है कि तीन घंटे की बारिश से नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी है. हालांकि नगर परिषद प्रशासन ने शहर में बरसात के पानी को निकालने की कवायद तेजू की है. इसके बावजूद भी घर से लेकर सड़कों पर से पानी कम नहीं हो रहा है. जिसके कारण पानी निकालने में नप प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है.
नाले का पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा सड़कों पर : तीन घंटे हुई बारिश से नालों की सफाई का पोल खुल गयी है. मुख्य नाले हो या छोटी नाली सब का पानी ओवर-फ्लो हो कर सड़कों पर बह रहा है. इतना ही नहीं नाले के पानी कमलनाथ नगर, भोलाबाबू कॉलोनी,दुर्गाबाग, खुदाबख्स चौक, नाजनीन चौक आदि मोहल्ले के घरों में घुस गया है. नाले का गंदा पानी सड़क पर आ जाने से शहरवासियों को भारी परेशानी हो रही है. घर में पानी घुस जाने के कारण पीड़ित लोग लगातार पानी निकालते रहे. फिर भी उन्हें राहत नहीं मिली.
हाल में ही हुई थी छह लाख से अधिक की राशि से मुख्य नाले की सफाई : नगर परिषद प्रशासन ने हाल की दिनों भारी-भरखम राशि से शहर के मुख्य नाले की सफाई करायी थी.
नाला सफाई काम मैनुअल व नप के संसाधानों से कराया गया था. इस पर छह लाख से ज्यादा की राशि खर्च की गयी थी. लेकिन मुख्य नाले की बेहतर तरीके से सफाई की गयी होती,तो शहर में जल जमाव नहीं होता और ना हीं नाले का पानी ओवर-फ्लो हो कर सड़कों पर बहता.
यहां है झील जैसा नजारा
सोआबाबू चौक से पावर हाउस जानेवाली सड़क
सोआबाबू चौक से अंवतिका चौक जानेवाली सड़क
अंवतिका चौक से मीना बाजार तक
खुदाबख्श चौक से अस्पताल रोड
तीन लालटेन चौक से जनता सिनेमा चौक
कमलनाथ से सुप्रिया सिनेमा जाने वाली सड़क
एमजेके अस्पताल परिसर
नाजनीन चौक से टाउन थाना जाने वाली सड़क
स्टेशन चौक से पश्चिमी रेलवे गुमटी जानेवाली सड़क
जनता सिनेमा चौक से उज्जैन टोला वाली रोड
जनता सिनेमा चौक से कविवर नेपाली चौक तक
अजंता सिनेमा से तीन लालटेन चौक तक
चर्च रोड व चिकपट्टी रोड
मुख्य बातें
आधा दर्जन मोहल्ले में भर गया बरसात का पानी, मीना बाजार बन गया झील
शहर की मुख्य सड़कों पर घुटने भर से अधिक बह रहा है पानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें