17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शृंगार संग शिवलिंग पर जलाभिषेक कर दर्जनों श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

बेतिया : शिवालयों में जलाभिषेक के लिए रोज श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. इस क्रम में शिवलिंग के श्रृंगार करने की होड़ सभी शिवालयों में मची रही. खासकर नगर के लालबाजार स्थित गरीबनाथ मंदिर में शिवलिंग की अनोखे श्रृंगार से सभी भक्त आकर्षित होते रहे. यहां पहुंचकर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माथा टेका […]

बेतिया : शिवालयों में जलाभिषेक के लिए रोज श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. इस क्रम में शिवलिंग के श्रृंगार करने की होड़ सभी शिवालयों में मची रही. खासकर नगर के लालबाजार स्थित गरीबनाथ मंदिर में शिवलिंग की अनोखे श्रृंगार से सभी भक्त आकर्षित होते रहे. यहां पहुंचकर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माथा टेका और कई वरदान मांगे. इसी तरह शहर के कालीधाम, तीन लालटेन, सागर पोखरा, पिउनी बाग, संतघाट, हरिवाटिका पोखरा, दुर्गाबाग, पीपल महादेव मंदिर समेत शहर के अन्य शिवालयों में भक्तिमय माहौल रहा.

मझौलिया प्रतिनिधि के अनुसार नागेश्वरनाथ शिव महादेव मंदिर बाजार में व्यवसायियों के सहयोग से वैदिक मंत्रोच्चारण के जयघोष के बीच रुद्राभिषेक एवं हनुमान आराधना हुई. पूजा अर्चना आचार्य पंडित रमेश पाठक एवं मुन्ना पांडेय ने कराएं. जिला मंदिर प्रभारी आचार्य उमेश त्रिपाठी ने भक्तगणों से कहा कि देवों में महादेव शिव भोलेनाथ सर्वव्यापी हैं.
रुद्राभिषेक के महत्व बताते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि अनुष्ठान एवं पूजा अर्चना से सब कष्टों दूर होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. पूजा अर्चना में मुख्य यजमान विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष मनजीत कुमार श्रीवास्तव पूर्व मुखिया हरिशंकर शर्मा, वर्तमान मुखिया अनिल बैठा, उप मुखिया पुत्र आनंद कुमार, सत्येंद्र राव, नागेंद्र चौरसिया, कृष्णा शर्मा, किशोरी सिंह, मनोज कुमार साह, हीरा लाल साह अपनी पत्नियों के साथ विधिवत पूजा अर्चना किये. आचार्य ब्राह्मणों से आशीर्वाद लिये. पूजा अर्चना के बाद हनुमान आराधना मंडली के व्यास पंडित नवीन कुमार पांडेय ने हनुमान आराधना कार्यक्रम विधिवत शुरू की. मंदिर के पुजारी अरविंद कुमार उपाध्याय, व्यवसायियों में जय प्रकाश कुमार, लालबाबू सोनी, संजय सोनी, लक्ष्मी रंजन श्रीवास्तव, विनोद जायसवाल, दिलीप कुमार, चौधरी प्रमोद साह, संतोष साह, राजेश कुमार साह, नागेंद्र साह, पंकज वर्णवाल, डॉक्टर एस कुमार, डॉ. साबिर अली, विक्की कुमार सिंह, अजीत सिंह, बृजेश कुशवाहा, बालेश्वर कुमार, ललन बैठा, समेत बाजार के व्यवसाइयों ने अपना सराहनीय सहयोग दिया.
पीपल महादेव की महा आरती में उमड़ीं महिलाएं
नगर के जनता सिनेमा चौक स्थित पीपल महादेव मंदिर में महाआरती पर महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस महाआरती के आयोजक दिनेश सिंघानिया ने बताया कि एक घंटे तक चली इस महाआरती में शिव भक्तों ने काफी सहयोग दिया. इस मौके पर विजय सिंघानिया, संतोष कुमार, मनीत सहाय, नारायण जालान, सूरज कुमार, सरयुग प्रसाद, अमित, पिंटू, दिलखुश रोहित ने महाआरती को सफल बनाने में जुटे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें