बेतिया : आॅफिसर्स कॉलोनी स्थित एसडीएम आवास में मंगलवार को निगरानी की टीम ने गोपनीय प्रशाखा के डाटा इंट्री ऑपरेटर सह स्टेनो पुरुषोत्तम प्रसाद को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. टीम ने मौके से घूस के दस हजार रुपये भी बरामद कर लिये. गिरफ्तार पुरुषोत्तम प्रसाद शराब दुकान बंदोबस्ती के एक पुराने मामले में शिकायतकर्ता राजू प्रसाद को जांच रिपोर्ट की प्रति देने के नाम पर रिश्वत ले रहा था. पूछताछ के बाद निगरानी की टीम उसे अपने साथ ले गयी है.
निगरानी डीएसपी ने बताया कि पिड़ारी के राजू प्रसाद ने शिकायत की थी कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में तत्कालीन उत्पाद अधीक्षक एवं शराब कारोबारी अनिल गुप्ता व सुनील गुप्ता ने राजू प्रसाद के नाम पर दहवा में फर्जी तरीके से शराब दुकान की बंदोबस्ती करा ली थी. 23 दिसंबर 2014 तक दुकान का संचालन हुआ. इस दौरान चार माह का टैक्स बकाया रह गया था.