20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया : घड़ी शोरूम में शॉट सर्किट से लगी आग

बेतिया : शहर के मीना बाजार स्थित कृष्णा वाच शोरुम में बुधवार की सुबह अचानक लगी आग लग गयी. अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग पर स्थानीय व्यवसायी व फायर बिग्रेड की टीम के घंटों प्रयास के बाद काबू पाया जा सका. अगलगी का कारण शॉट सर्किट बतायी […]

बेतिया : शहर के मीना बाजार स्थित कृष्णा वाच शोरुम में बुधवार की सुबह अचानक लगी आग लग गयी. अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग पर स्थानीय व्यवसायी व फायर बिग्रेड की टीम के घंटों प्रयास के बाद काबू पाया जा सका. अगलगी का कारण शॉट सर्किट बतायी गयी है. बताया जाता है कि सुबह आसपास के लोगों ने कृष्णा वाच शोरुम के अंदर से धुंआ निकलते हुए देखा.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना घड़ी शोरुम के मालिक घसियारपट्टी निवासी अजय कुमार को सूचना दी. सूचना पर शोरुम पर पहुंचे व दुकान का शटर जैसे ही खोला. देखा कि अंदर से धुंआ निकल रहा है. जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक दुकान से आग की लपटें निकलने लगी.
आग की लपटें इतनी भयानक थी कि कुछ देर के लिए मीना बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने अगलगी की सूचना फायर बिग्रेड को दी. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. आग बुझाने का प्रयास करने लगी. घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं अगलगी को देखने को लोगों की भारी भीड़ जमी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें