21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता को पीट-पीट कर मार डाला

दुस्साहस. बेटी से छेड़खानी की उलाहना देने गये थे आरोपित के घर मनुआपुल थाने के लपटही गांव का मामला गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू बेतिया : बेटी के साथ छेड़खानी का उलाहना लेकर पहुंचे पिता को पहले तो आरोपित युवक ने गालियां दी. फिर उसके घरवालों ने मिलकर पिटाई शुरू कर दी. लहूलुहान हालत में […]

दुस्साहस. बेटी से छेड़खानी की उलाहना देने गये थे आरोपित के घर

मनुआपुल थाने के लपटही गांव का मामला गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू
बेतिया : बेटी के साथ छेड़खानी का उलाहना लेकर पहुंचे पिता को पहले तो आरोपित युवक ने गालियां दी. फिर उसके घरवालों ने मिलकर पिटाई शुरू कर दी. लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गये. मामला मनुआपुल थाने के लपटही नयका टोला का है. इलाज के दौरान पीड़ित सुलेमान अंसारी की मौत हो गयी. मौत से पहले अपने दिये बयान में छह लोगों पर प्राथमिकी कराई थी.
सोमवार को मौत होने पर भड़के ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर हंगामा किया. बाद में पुलिस के आश्वासन पर लोग माने. पुलिस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. सभी फरार बताये जा रहे हैं. घटना बीते शुक्रवार की है. ग्रामीणों के अनुसार देर रात में गांव की एक छात्रा के साथ शौच जाने के दौरान छेड़खानी का मामला सामने आया था.
इसी मामले को लेकर सुलेमान अंसारी अपने भतीजे सलीम अंसारी के साथ आरोपित जाकिर अंसारी के घर उलाहना लेकर गये थे. जहां युवक के परिजनों ने दोनों की पिटाई शुरू कर दी. गंभीर हालत ने परिजनों ने सुलेमान और उनके भतीजे सलीम को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सुलेमान को डॉक्टरों ने पटना के लिए रेफर कर दिया. इधर, रविवार की शाम पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.आरोपित युवक समेत छह पर केस दर्ज : इस मामले में मनुआपुल थाने में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी हुई है. इसमें आरोपित युवक जाकिर अंसारी, उसके भाई इमरान अंसारी, समीर अंसारी, सैफुल्लाह अंसारी, पिता मुस्लिम अंसारी व अजरूल खातून शामिल हैं. मनुआपुल थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें