14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया में व्यवसायी पुत्र को गोली मार लूटा!

बेतिया / चनपटिया : नरकटियागंज-बेतिया मुख्य मार्ग पर कुमारबाग के पास बेतिया के महावटोली निवासी अलताभ राजा को तीन की संख्या में अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. गोली अलताभ के पैर में लगी है. घटना के बाद सभी अपराधी फरार हो गये. घटना बुधवार की अहले सुबह की बतायी गयी है. स्थानीय […]

बेतिया / चनपटिया : नरकटियागंज-बेतिया मुख्य मार्ग पर कुमारबाग के पास बेतिया के महावटोली निवासी अलताभ राजा को तीन की संख्या में अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. गोली अलताभ के पैर में लगी है. घटना के बाद सभी अपराधी फरार हो गये. घटना बुधवार की अहले सुबह की बतायी गयी है. स्थानीय लोगों ने घायल अलताभ को जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया.

अलताफ के बार-बार बयान बदलने तथा पुलिस के अनुसार एक्स-रे में गोली के जख्म नहीं होने को ले चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.
चनपिटया थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि लूट व गोली मारने का आरोप निराधार है. अलताभ के पैर का एक्स-रे कराया गया है. इससे पता चलता है कि उसे गोली नहीं लगी है. वहीं उसके पिता से पूछताछ में पता चला है कि अलताभ बेतिया से बाहर नहीं गया था.
सूत्रों के अनुसार अलताभ दोपहर में एमजेके अस्पताल पहुंचा. डॉक्टरों को बताया कि अपराधियों ने उसे गोली मार दी है. दाहिने पैर की जांघ में मौजूद जख्म का इलाज चिकित्सकों ने किया.
सूचना मिलने पर नगर थाना के दारोगा जितेंद्र कुमार सिंह एमजेके अस्पताल पहुंचे. घायल ने बताया कि कुमारबाग स्टेट बैंक के समीप तीन अपराधियों ने उसे गोली मार 20 हजार रुपये लूट लिया है. तब उन्होंने इसकी सूचना चनपटिया के प्रभारी थानाध्यक्ष कुमार वैभव को दी. कुमार वैभव ने बताया कि सिरिसिया ओपी प्रभारी मुकेश वर्मा अस्पताल पहुंच पूछताछ शुरू की, तो घायल बार-बार अपना बयान बदलने लगा. बाद में थानाध्यक्ष उसे लेकर कुमारबाग गये. वहां पर किसी भी व्यक्ति ने गोली चलने की पुष्टि नहीं की. पुलिस के अनुसार अलताभ के पिता की दुकान अजंता सिनेमा के करीब ही है.
चनपटिया थाना के कुमारबाग चौक पर चाय की दुकान पर तीन लोगों ने दिया घटना को अंजाम
युवक को लोगों ने पहुंचाया जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल
चनपटिया पुलिस ने घायल युवक का दर्ज किया बयान, केस दर्ज कराने से किया इनकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें