योगापट्टी (पचं) : एमडीएम योजना के तहत स्कूल में बनी खिचड़ी में कीड़ा दिखाने पहुंचे छात्र को पहले हेडमास्टर (एचएम) ने पीट दिया, बाद में जब मामला उसके परिजनों तक पहुंचा, तो छात्र पर ही बाहर से कीड़ा लाकर खिचड़ी में डालने का आरोप मढ़ने लगे. मामला योगापट्टी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसवा बैरागी का है. पिटाई से सहमे छात्र व उसके परिजनों की शिकायत पर स्कूल पहुंचे मुखिया व शिक्षा समिति के लोगों ने इसकी शिकायत बीडीओ से की है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार को स्कूल में एमडीएम के तहत बच्चों को खिचड़ी दी गयी. इसी दौरान स्कूल के छात्र विनय राम की खिचड़ी में कीड़ा दिखा. पहले तो उसने रसोईया को यह बात बतायी. बाद में प्रधानाध्यापक अरूण कुमार सिंह के पास खिचड़ी दिखाने पहुंच गया. आरोप है कि इसपर प्रधानाध्यापक
एमडीएम में कीड़ा
भड़क गये और छात्र की पिटाई कर दी. इसे देख छात्र विनय के साथ अन्य छात्र भी सहम गये. हालांकि थोड़ी देर बाद ही यह मामला छात्र के परिजनों व गांव के अन्य लोगों के पास पहुंच गया. इसके बाद सभी स्कूल में आकर हंगामा करने लगे. मुखिया हित राम के साथ विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सचिव भी स्कूल पहुंचे. मुखिया ने बताया कि एचएम ने छात्र की पिटाई की बात स्वीकार की, लेकिन बच्चे की थाली में कीड़ा निकलने के बाद से साफ इनकार कर दिये. बोले कि बच्चा बाहर से कीड़ा लाकर खाने में डाल दिया है. मुखिया ने इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी रामानुज कौशिक व एमडीएम प्रभारी संदीप शुक्ला से शिकायत की है.
मामले की जानकारी मिली है. एमडीएम प्रभारी को जांच सौंप दी गयी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
रामानुज कौशिक, बीडीओ
एमडीएम के खाने में कीड़ा निकलने जैसी कोई बात नहीं है. सारा मामला रफा-दफा हो गया है.
अरुण कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसवा बैरागी