14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवरेगी डोलबाग की सूरत, बुद्धा पार्क के तर्ज पर होगा विकास

वन विभाग के जिम्मे होगा कार्य बेतिया : बेतिया राज के जमाने से डोलबाग के नाम से जाने वाले भू-भाग की सूरत अब संवरेगी. इसे अब पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. यह सब ईको टूरिज्म के तर्ज पर होगा. जिलाधिकारी डा़ निलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि पटना के बुद्धा पार्क के […]

वन विभाग के जिम्मे होगा कार्य

बेतिया : बेतिया राज के जमाने से डोलबाग के नाम से जाने वाले भू-भाग की सूरत अब संवरेगी. इसे अब पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. यह सब ईको टूरिज्म के तर्ज पर होगा. जिलाधिकारी डा़ निलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि पटना के बुद्धा पार्क के तर्ज पर इसे विकसित किया जाएगा. करीब 22 एकड़ में फैले डोलबाग में ओरनामेंटल पेड़ लगाए जाएंगे व यहां आने वाले पर्यटकों के लिए पार्क में घुमने के लिए फुट पाथ का भी निर्माण कराया जाएगा.

डीएम ने बताया कि डोलबाग के विकास के लिए वन विभाग को प्रस्ताव भेजा है. अब डोलबाग वन विभाग के अधीन होगा. सब कुछ ठीकठाक रहा, तो दो -तीन माह में इस पर काम शुरू हो जाएगा. जिलाधिकारी डा़ देवरे ने बताया कि डोलबाग की घेराबंदी करने के साथ-साथ इसमें घुमने वालों के लिए पैदल पथ का भी निर्माण कराया जाएगा. इस परिसर को भरपूर ढ़ंग से प्रा़तिक तौर पर सजाया एवं संवारा जाएगा. जिलाधिकारी के प्रस्ताव भेजने के बाद वन विभाग ने भी इस दिशा में पहल शुरु कर दी है. कुल मिलाकर यह जगह शहरवासियों एवं बाहर से आने वालों के लिए दर्शनीय स्थल हो जाएगी. जिलाधिकारी ने कहा कि देश भर में प्रसिद्ध ऐतिहासिक कालीबाग मंदिर को विकसित करने की दिशा में भी पहल की जाएगी. इस मंदिर को उस स्वरूप को प्रदान करने पर पहल की जाएगी, जो पूर्व में था. मंदिर परिसर के बाहर खाली पड़ी भूमि की चहारदिवारी कराने पर भी जोर दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें