विद्युत आपूर्ति व विपत्र में सुधार संग दिसंबर 1 से 6 तक लगेगा प्रखंडवार विद्युत कैंप
Advertisement
ऑन द स्पॉट निबटायीं जायेंगी बिजली समस्याएं
विद्युत आपूर्ति व विपत्र में सुधार संग दिसंबर 1 से 6 तक लगेगा प्रखंडवार विद्युत कैंप नि:शुल्क मिलेगा नया कनेक्शन व होगी राजस्व वसूली बेतिया : मोतिहारी अंचल के अधीक्षण अभियंता प्रणव कुमार ने कहा कि जिले में पुराने व नये उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए विभाग की ओर से कई निर्णय लिये गये […]
नि:शुल्क मिलेगा नया कनेक्शन व होगी राजस्व वसूली
बेतिया : मोतिहारी अंचल के अधीक्षण अभियंता प्रणव कुमार ने कहा कि जिले में पुराने व नये उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए विभाग की ओर से कई निर्णय लिये गये है. इस क्रम में एक से छह दिसंबर तक प्रखंडवार विद्युत विभाग की ओर से कैंप लगाये जायेंगे. इन कैंपों में नये व पुराने उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी जायेगी. उनके विपत्रों व आपूर्ति में पायी जाने वाली गड़बड़ियों का सुधार किया जायेगा. साथ ही कैंप में ऑन द स्पॉट बकायेदारों की राजस्व जमा होगा व नि:शुल्क नये कनेक्शन दिये जायेंगे.
श्री कुमार गुरुवार को स्थानीय विद्युत कार्यपालक अभियंता कुमार प्रशांत के कार्यालय कक्ष में विद्युत विभाग के सभी पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कैंप में उपभोक्ताओं की समस्याओं का निपटारा किये जायेंगे और आपूर्ति में सुधार करते हुए नये उपभोक्ताओं को नि:शुल्क कनेक्शन दिये जायेंगे. इस दौरान अधीक्षण अभियंता ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की और कई निर्देश दिये. मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता कुमार प्रशांत के अलावा सभी सहायक व कनीय अभियंता मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement