बेतिया : उत्पाद विभाग की छापेमारी टीम ने छावनी, टिकुलिया, घोघा एवं सड़किया टोला मोड़ पर अभियान चला कर तीन शराब पीने के आरोपितों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान चनपटिया थाना के वरोहिया गांव निवासी राजाराम साह, छवरहिया के मोहन यादव तथा बलथर थाना क्षेत्र के आद्यानगर निवासी प्रकाश कुमार के रूप में हुई.
Advertisement
शराब पीने में तीन धराये
बेतिया : उत्पाद विभाग की छापेमारी टीम ने छावनी, टिकुलिया, घोघा एवं सड़किया टोला मोड़ पर अभियान चला कर तीन शराब पीने के आरोपितों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान चनपटिया थाना के वरोहिया गांव निवासी राजाराम साह, छवरहिया के मोहन यादव तथा बलथर थाना क्षेत्र के आद्यानगर निवासी प्रकाश कुमार के रूप में हुई. यह […]
यह जानकारी यहां उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया.
50 बोतल नेपाली शराब व बाइक जब्त : सिकटा. बलथर पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान भौंरा गांव के समीप से एक बाइक पर लदे पचास बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को दबोचने में कामयाबी पाई. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित की पहचान सिकटा थाना के शिकारपुर निवासी सदाब आलम के रूप में हुई है. इस मामले में बाइक को जब्त करते हुए कारोबारी को जेल भेज दिया गया.
दो महिला कारोबारी गिरफ्तार
बगहा. पुलिस जिला के नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया में पुलिस ने छापेमारी कर पांच लीटर देसी चुलाई शराब के साथ दो महिला को गिरफ्तार कर लिया.थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि खबर मिली थी कि सिरिसिया गांव में चुलाई शराब बेची जा रही है.सूचना पर पुलिस बलों के साथ छापेमारी की गयी है.छापामारी के दौरान ढोलबजवा के स्व.पेशकार उरांव की पत्नी सुरसती देवी उर्फ पोखरहिया एवं खुरखुरवा निवासी महेंद्र उरांव की पत्नी दुर्गावती देवी को देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार : बगहा. पटखौली ओपी ने नरईपुर में छापामारी कर छह लीटर चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत बेतिया भेजा दिया गया. उन्होंने बताया कि नरईपुर में अवैध शराब बनाने का धंधा चलता है. जिसकी जानकारी मिली है. इसको ले नरईपुर गांव पर विशेष नजर रखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement