21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाॅपिंग पर आॅफर व उपहारों की मची धूम

बीएसटी मित्सुबिशी ट्रैक्टर शोरूम में खरीद पर आकर्षक उपहार : बेतिया : शहर के उर्वशी सिनेमा रोड स्थित श्रीराम एग्रो एजेंसी एकमात्र मित्सुबिशी पावर ट्रैक्टर का शो रूम है. यह ट्रैक्टर भारत का प्रथम फोरव्हील ड्राइव ट्रैक्टर है. इस एजेंसी के माध्यम से किसानों को बेहतर सुविधा एवं फाइनांस के साथ ट्रैक्टर उपलब्ध कराया जाता […]

बीएसटी मित्सुबिशी ट्रैक्टर शोरूम में खरीद पर आकर्षक उपहार :

बेतिया : शहर के उर्वशी सिनेमा रोड स्थित श्रीराम एग्रो एजेंसी एकमात्र मित्सुबिशी पावर ट्रैक्टर का शो रूम है. यह ट्रैक्टर भारत का प्रथम फोरव्हील ड्राइव ट्रैक्टर है. इस एजेंसी के माध्यम से किसानों को बेहतर सुविधा एवं फाइनांस के साथ ट्रैक्टर उपलब्ध कराया जाता है.

इसके सभी पार्ट-पुर्जे भी यहां उपलब्ध हैं. यह ट्रैक्टर प्लाऊ, सूखी व कीचड़ में जुताई, कल्टीवेटर, ढुलाई, छिड़काव में किसानों के लिए सबसे बेहतरीन साबित हुआ है. यह कम ईंधन में ज्यादा काम आता है और इसकी मजबूत इंजन, प्रकाश व्यवस्था, ट्रांसमिशन, फ्यूल प्रणाली, प्रदर्शन, गति व प्रदर्शन में भी बेजोड़ है. इस एजेंसी के प्रबंधक मुकेश राय का कहना है कि यह ट्रैक्टर सुगठित मॉडल, गीले व सूखे दोनों तरह के खेतों के लिए उपयुक्त है. इसमें हाइड्रालिक पोजीशन कंट्रोल, ट्रैक की चौड़ाई को व्यवस्थित किया जाना संभव है. यह ऑटो ड्रॉफ्ट कंट्रोल व फोर व्हील ड्राइव के लिए जाना जाता है.

नंदिनी ज्वेलर्स से शॉपिंग करें तो उपहारों की वर्षा : बेतिया . नंदिनी ज्वेलर्स के योगेश कुमार ने बताया कि हमारी प्रतिष्ठान भारतीय मानक ब्यूरो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त दुकान है़ हमारा शोरूम जिले का एकमात्र हालमार्क शोरूम है, जो अपने ग्राहकों को हालमार्क जेवर मुहैया कराती है़ इस बार धनतेरस व दीवाली पर हम अपने ग्राहकों को कुंदन कंपनी से बने हुए 999.9 शुद्धता वाले सिक्के उपलब्ध करा रहे हैं, जो एनएबीसी लैब भारत सरकार द्वारा प्रकाशित सिक्के हैं. साथ ही सोने के जेवरों का नया स्टॉक उपलब्ध करा रहे हैं, जिसमें मुंबई के बने अत्याधुनिक जेवर जैसे चेन, अंगूठी, सेट, चुड़ी इत्यादि. साथ-साथ दिल्ली, कोयम्बटूर, मद्रास के बने जेवरों का भी स्टॉक उपलब्ध है. चांदी के पूजा सामग्री जैसे मूर्ति एवं बरतन 100 फीसदी शुद्धता वाले उपलब्ध कराये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें