अपनी क्षमता के अनुरूप पीड़ितों
Advertisement
बाढ़पीड़ितों के आंसू पोंछने के लिए बढ़े हाथ
अपनी क्षमता के अनुरूप पीड़ितों को राहत मुहैया करा रहे लोग बेतिया : जिले में बाढ़ की त्रासदी झेल रहे लोगो को राहत मुहैया कराने का कार्य जोर पकड़ने लगा है. बसंतपुर गांव में पहुंची आरएलएसवाई की टीम ने लोगो के बीच खाद्य सामग्री कपड़े आदि का वितरण किया. टीम का नेतृत्व प्राचार्य डा़ रामनरेश […]
को राहत मुहैया करा रहे लोग
बेतिया : जिले में बाढ़ की त्रासदी झेल रहे लोगो को राहत मुहैया कराने का कार्य जोर पकड़ने लगा है. बसंतपुर गांव में पहुंची आरएलएसवाई की टीम ने लोगो के बीच खाद्य सामग्री कपड़े आदि का वितरण किया.
टीम का नेतृत्व प्राचार्य डा़ रामनरेश कुमार कर रहे थे. उनके साथ लौरिया विधायक विनय बिहारी भी पहुंचे और पीडि़तो का हाल जाना. अन्य लोगो में पूर्व प्राचार्य डा़ ओमप्रकाश यादव प्रो़ अभय कुमार सिंह ध्रुवदेव प्रसाद यादव रहे. उधर महिला उत्थान समिति बेलबाग बंगाली कालोनी की ओर से मझौलिया प्रखंड के बरवा रमपुरवा हरपुर एवं बिरवा में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. राहत सामग्री के रुप में 500 पैकेट भोजन, बोतलबंद पानी, सेनीटरी नैपकीन, साड़ी, बच्चों के कपड़ा, मोमबती, माचिस आदिका वितरण किया.
राहत दल में संस्था की वाणीदास, मुनी चौधरी, अनिमा सरकार, पुष्पा डेमोक्रेट उमा चक्रवर्ती, आभा देवी, संध्या देवी, संगीता दास, रुपा देवनाथ, हसनतारा मनोज कुमार आदि भी मौजूद थे. बीआरसी बेतिया से राहत से भरी गाड़ी को डीपीओ स्थापना बीएन सिंह ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर बीइओ डा़ नंदनी प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव नागेंद्र नाथ शर्मा, रामाशंकर गिरि, हरेंद्र यादव, मणिभुषण मिश्र, मुन्ना ठाकुर, अभ्युदय दुबे , फैज अली , आदि शिक्षक व कर्मी उपस्थित रहे. इधर, आइएमए की ओर से डा़ उमेश कुमार के नेतृत्व में चिकित्सको की टीम ने मझौलिया प्रखंड के रघुनाथपुर, बेखबरा, मझौलिया के बाढ़ पीड़ितों के बीच फुड पैकेट का वितरण किया. इनके साथ दीपेंद्र सर्राफ भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement