28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकरहा नदी में बक्शे में बंद मिला किशाेरी का शव हत्या

नदी किनारे शौच व सैर करने गये ग्रामीणों ने देखी किशोरी की लाश ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना मझौलिया पुलिस को दी सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा किशोरी की पहचान में जुटी पुलिस सरिसवा : मझौलिया थाना के धोकराहा पंचायत के अकरहा नदी में […]

नदी किनारे शौच व सैर करने गये ग्रामीणों ने देखी किशोरी की लाश

ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना मझौलिया पुलिस को दी
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के
लिए बेतिया भेजा
किशोरी की पहचान में जुटी पुलिस
सरिसवा : मझौलिया थाना के धोकराहा पंचायत के अकरहा नदी में सोमवार को तैरती एक बक्शा में किशोरी की लाश मिली. किशोरी की लाश मिलने की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बताया जाता है कि सोमवार की अहले सुबह ग्रामीण नदी किनारे शौच व सैर के लिए गये थे. तभी लोगों ने अकरहा नदी के पुल के समीप पानी में बंद बक्सा दिखा. नदी में बक्सा देखकर लोगों में कौतूहल बन गया. स्थानीय लोगों ने बक्सा मिलने की सूचना फौरन स्थानीय चौकीदार विरछा यादव को दी. सूचना मिलते ही चौकीदार घटना स्थल पर पहुंचा व मझौलिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान को सूचना दी.
सूचना मितले ही थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व न बक्सा को नदी से बाहर निकालवा. बक्सा को जब खोला गया तो, उसमे एक किशोरी की लाश थी. गर्दन पर गंभीर निशान थे. किशोरी उजला रंग का समीज पहने हुए है किशोरी की पहचान नहीं हो सकी है. किशोरी की लाश को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल भेज दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा लग रहा है. प्रेम प्रसंग को लेकर किशोरी की अन्यत्र हत्या कर साक्ष्य मिटाने की नीयत से लाश को बक्सा में बंद कर नदी में फेंक दिया गया है. हालांकि ऑनर किलिंग के मामले से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका की पहचान की कोशिश शुरू कर दी गयी है.
— तीन माह में मझौलिया में मिला तीन महिलाओं की लाश
मझौलिया थाना क्षेत्र में तीन माह के अंदर तीन महिलाओं की लाश मिला है. दो लाशों की गुत्थी अब तक पुलिस सुलझा नहीं सकी थी, तभी सोमवार के एक किशोरी की लाश मिल गया. थाना क्षेत्र में लगातार महिलाओं की लाश मिलने से जहां लोगों में दहशत है, वहीं लोग तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं. अगर आंकड़ों पर गौर किया जाय,तो तीन माह पूर्व सिकरहना नदी सरिसवा में एक महिला की लाश, जौकटिया मन में व तीसरी लाश अकरहा नदी में मिली है.
तीन माह में मिली तीन महिलाओं की लाश
मझौलिया थाना क्षेत्र में तीन माह के अंदर तीन महिलाओं की लाश मिला है. दो लाशों की गुत्थी अब तक पुलिस सुलझा नहीं सकी थी, तभी सोमवार के एक किशोरी की लाश मिल गया. थाना क्षेत्र में लगातार महिलाओं की लाश मिलने से जहां लोगों में दहशत है, वहीं लोग तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं. अगर आंकड़ों पर गौर किया जाय,तो तीन माह पूर्व सिकरहना नदी सरिसवा में एक महिला की लाश, जौकटिया मन में व तीसरी लाश अकरहा नदी में मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें