21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संरक्षण को ले गांव में एक दिन कार्यक्रम की समीक्षा

जिले के 350 गांवों में जल संरक्षण को ले गांव में एक दिन कार्यक्रम का हुआ था आयोजन समीक्षा बैठक में नाबार्ड व सीइइ के अधिकारी हुए शामिल बेतिया : नाबार्ड की ओर से जल संरक्षण अभियान के तहत मई व जून महीने में चलाये गये गांव में एक दिन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक गुरुवार […]

जिले के 350 गांवों में जल संरक्षण को ले गांव में एक दिन कार्यक्रम का हुआ था आयोजन

समीक्षा बैठक में नाबार्ड व सीइइ के अधिकारी हुए शामिल
बेतिया : नाबार्ड की ओर से जल संरक्षण अभियान के तहत मई व जून महीने में चलाये गये गांव में एक दिन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक गुरुवार को आरसेटी में आयोजित की गयी.
कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन नाबार्ड के उपमहा प्रबंधक श्री सुधीर कुमार राय, सीइइ के संजय कुमार तिवारी, नाबार्ड डीडीएम विवेक आनंद व आरसेटी के निदेशक अखिलेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. नाबार्ड की ओर से 28 कृषि जलदूतों का प्रशिक्षण विगत तीन मई को हुआ था. जिसके बाद जलदूत जिले के विभिन्न प्रखंडों के 350 गांवों में एक दिन जल संरक्षण का कार्यक्रम चलाये थे.
इस दौरान प्रत्येक गांव में 11 जल सहायकों का चुनाव किया गया, जो जल संरक्षण पर ग्रामीणों को आगे भी प्रेरित करते रहेंगे. उसके बाद ग्रामीणों के साथ जल संरक्षण पर प्रभात फेरी निकली गयी. फिर स्वयं सहायता समूहों एवं किसानों से वार्ता कर समस्या और समाधान जानने का प्रयास किया गया. तत्पश्चात सभी लोगों के साथ बैठ कर गांव में जल संसाधनों की मैपिंग की गयी, अंत में जल संरक्षण पर शपथ दिलाया गया.
यह अभियान मानसी के मास्टर ट्रेनर आलोक रंजन सिंह व सुदेश्वर सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा दिया गया, जो नाबार्ड द्वारा प्रायोजित है एवं इसकी सहयोगी संस्था सीइइ ( सेंटर फॉर एनवायर्नमेंटल एजुकेशन) है. यह अभियान बिहार के पश्चिम चंपारण सहित 10 जिले में चलाया गया जिसमेँ कुल 3500 गाँव में यह कार्यक्रम चलाया गया है. नाबार्ड के उपमहाप्रबंधक ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अनुभवों का आदान प्रदान था. जिसके तहत क्या अनोखी बात जानने को मिली, क्या समस्या है, क्या उपाय किया जाये, ताकि आने वाली पीढ़ी को भी साफ एवं सुरक्षित जल मिलता रहे. खास बात यह रही कि पूरे अभियान की मॉनिटरिंग एक एप्प के जरिये की गयी. आगे जल संरक्षण के लिये फार्मर्स प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन की आेर से इस कार्य को आगे बढ़ाने की योजना है. जिसके लिए सभी टीम ने एक्शन पॉइंट्स एवं कार्य योजना बनायी है, जो की संबंधित विभागों को अग्रसरित किया जायेगा. कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक महेन्द्र कुमार, ग्राम प्रगति के संजय कुमार आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें