निकाय चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच नगर सरकार का गठन
बेतिया : समाहरणालय स्थिति विकास भवन के सभागार में बेतिया नगर सरकार की गठन चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को संपन्न हुआ. चुनाव की प्रक्रिया निर्धारित 11 बजे से होकर दो बजे संपन्न हुआ.
नगर सरकार की गठन के पूर्व सबसे पहले निवार्ची पदाधिकारी सह एडीएम अंसार अहमद ने नवनिर्वाचित सभी 39 वार्ड पार्षदों को शपथ दिलायी. पार्षदों के शपथग्रहण के बाद नगर परिषद के सभापति व उपसभापति पद का चुनाव प्रक्रिया शुरू की गयी. सबसे पहले सभापति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू की गयी. सभापति पद के लिए गरिमा देवी सिकारिया व लक्ष्मी ठाकुर ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की. उसके बाद निर्वाचन प्रक्रिया शुरू किया गया.
सभापति पद का चुनाव गुप्त मतदान प्रक्रिया से शुरू कराया गया. गुप्त मतदान के बाद मतों की गिनती करायी गयी. जिसमें गरिमा देवी सिकारिया को 24 मत व उनके प्रतिद्वंद्वी लक्ष्मी ठाकुर को मात्र 15 वोट ही मिला. इसके तरह गरिमा सिकारिया नौ मतों से विजयी घोषित कर दी गयीं.
सभापति का चुनाव संपन्न होने के बाद उपसभापति पद का चुनाव प्रक्रिया शुरू की गयी. मो क्यूम व सुनैना देवी ने उपसभापति पद के लिए नामांकन का पर्चा दायर किया. गुप्त मतदान के द्वारा पार्षदों ने वोटिंग की. मतदान के बाद जब मतों का विभाजन कराया गया,तो मोहम्मद क्यूम को 26 मत मिला. जबकि उनके सुनैना देवी को 13 वोट से ही संतोष करना पड़ा. इस तरह क्यूम ने 13 मतों के अंतर से उपसभापति की कुर्सी पर कब्जा जमाया. चुनाव संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित सभापति व उपसभापति को निवार्ची पदाधिकारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.
मौके पर प्रमंडलीय खाद्य उप निदेशक सह पर्यवेक्षक पुनीता श्रीवास्वत, सदर एसडीएम सुनील कुमार सहित सभी पार्षद सदन में मौजूद रहे.
बेतिया : पहली बार पार्षद बनने के साथ हीं नगर परिषद के सभापति पद पर चुनीगयी गरिमा देवी सिकारिया ने कहा है कि शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भले हीं इस शहर को सरकार के स्तर से र्स्माट सीटी का दर्जा नहीं दिया गया है, लेकिन यहां उपलब्ध संसाधनों एवं नगर परिषद के आंतरिक संसाधनों के सहारे शहर को स्मार्ट सिटी के रुप में पहचान दिलाने का प्रयास किया जायेगा.
श्रीमती सिकारिया ने बताया कि शहर में मुख्य सड़को पर बिजली, हर घर को शुद्ध पेय जल के साथ ही गंदगी को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. बोर्ड के सदस्यों के सहयोग से ही यह सब संभव हो पायेगा. उन्होंने कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की कई संभावनाएं है. जलनिकासी का पूरा प्रबंध भी किया जा सकताहै. इसमें शहर के निर्वाचित सभी पार्षदों का सहयोग भी जरुरी है. इतना नहीं ऐतिहासिक चन्द्रावत नदी का हो रहे अतिक्रमण से मुक्ति दिलाकर नदी का जीर्णोद्धार करा जायेगा. ताकि ऐतिहासिक मानचित्र पर बेतिया आ सके व शहर में आने के लिए पर्यटक आकर्षित हो सके.
नवनिर्वाचित उपसभापति मो़ क्यूम ने कहा कि शहर स्वच्छ बने यहीं हमारी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होने कहा कि यह शहर पहले से हीं अमृत सीटी के रुप में चयनित है. यहां बोर्ड केसदस्यों के सहयोगसे पूरे शहर को स्वच्छ बनाने का भरपुर प्रयास होगा. राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ शहरों के रैकिंग में और उपर यह शहर आये इसका प्रयास होगा. उन्होंने सभी वार्ड पार्षदों को शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं र्स्माट बनाने में सहयोग करने की अपील भी की.