व्यवसायी हत्याकांड. पुलिस पूछताछ में बार-बार बयान बदल रहा मोहित
Advertisement
मुंशी पर लूट और हत्या का शक
व्यवसायी हत्याकांड. पुलिस पूछताछ में बार-बार बयान बदल रहा मोहित बेतिया/चनपटिया : चूड़ा मिल व्यवसायी रामजी प्रसाद के भाई भरथ जी प्रसाद की लूट के बाद हत्या के मामले की पुलिसिया जांच शुरू हो गयी है. व्यवसायी की लूट के बाद हत्या में पुलिस के शक की सुई मुंशी मोहित कुमार पर है, जो घटना […]
बेतिया/चनपटिया : चूड़ा मिल व्यवसायी रामजी प्रसाद के भाई भरथ जी प्रसाद की लूट के बाद हत्या के मामले की पुलिसिया जांच शुरू हो गयी है. व्यवसायी की लूट के बाद हत्या में पुलिस के शक की सुई मुंशी मोहित कुमार पर है, जो घटना के वक्त व्यवसायी के साथ मौजूद था. पुलिस मुंशी मोहित कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मुंशी का बार-बार बयान बदलना उसपर पुलिस का शक बढ़ा रहा है. हालांकि पुलिस अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. सूत्रों की माने तो व्यवसायी की हत्या में मुंशी का हाथ हो सकता है.
फिलहाल इस मामले के खुलासे के लिए तेज तर्रार दारोगाओं को लगाया गया है. जिनकी जांच में प्रथमदृष्टया मुंशी मोहित पर शक गहराया है. पुलिस को मोहित की यह बात हजम नहीं हो रही है कि अपराधियों ने जब व्यवसायी को गोली मारी तो वह भाग कर खेत में छिप गया. जबकि अपराधियों की संख्या मोहित ने छह बताई है. ऐसे में मोहित की वहां से भाग कर छिप जाना कैसे संभव हो सकता है.
वहीं मोहित ने अपने बयान में यह भी कहा है कि गोली चलने की आवाज के बाद में जब वह लौटा तो वहां व्यवसायी भरथ जी प्रसाद लहुलूहान पड़े थे और डिक्की में रखा साढ़े तीन लाख रुपये गायब था. वहीं पुलिस का तर्क है कि यदि मोहित की इस बात को सच माने कि वह घटना के दौरान भागकर छिप गया था तो फिर वह वापस घटनास्थल पर कैसे और क्यू आया? कारण कि ऐसे मामलों में चश्मदीद काफी डर जाता है और भाग जाना ही मुनासिब समझता है. जबकि मोहित वहां से भागा नहीं, बल्कि घटनास्थल से व्यवसायी भरथ जी प्रसाद के भाई रामजी प्रसाद को फोन कर इसकी जानकारी दी और फिर मृत शरीर को लेकर बेतिया अस्पताल आ गया.
वहीं मोहित पर पुलिस के शक की तीसरी वजह यह भी है कि मोहित ने रामजी प्रसाद को फोन कर घटना की जानकारी आधा घंटे देर से दी. जबकि यदि उसके इस बात में सच्चाई है कि वह घटनास्थल से भाग कर खेत में छिप गया था तो वह छिपने के दौरान ही रामजी प्रसाद को फोन कर जानकारी दे सकता था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. बल्कि मोहित के बयान के मुताबिक, जब वह वापस घटनास्थल पर पहुंचा तो वहां से रामजी प्रसाद को फोन किया. फिलहाल जांच में जुटी पुलिस मोहित कुमार से पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस जल्द ही इसका खुलासा कर सकती है.
बता दें कि रविवार की देर शाम चनपटिया के प्रमुख चूड़ा मिल व्यवसायी रामजी प्रसाद के भाई भरथ जी प्रसाद की लूट के बाद हत्या बलथर थाना के माझरपुर के समीप उस वक्त कर दी गयी थी, जब वह लहना वसूल
कर मुंशी मोहित कुमार के साथ भंगहा से वापस चनपटिया आ रहे थे. मामले में बलथर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
कारोबार से बेदखल हुआ था मोहित : इधर, मृत व्यवसायी भरथ जी प्रसाद के भाई रामजी प्रसाद ने बताया कि मुंशी मोहित कुमार उनके यहां पहले से काम करता था. लेकिन कुछ दिन पहले उसे कारोबार से हटा दिया था.
इधर, करीब एक साल पूर्व उनके अनुयय-विनय पर फिर उसे कार्य पर रखा गया. मोहित चनपटिया के वार्ड नंबर पांच के रहने वाले प्रेम साहू का पुत्र है. हालांकि इस मामले में मोहित की कितनी संलिप्तता है,
वह पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ सकता है. हालांकि मोहित व इसके परिवार के लोग उसे इस मामले में संलिप्त नहीं मान रहे हैं.
दो साल पहले हुई थी भरथ जी प्रसाद की शादी, मचा कोहराम
व्यवसायी उत्तम प्रसाद के छोटे पुत्र व युवा व्यवासी भरथ जी प्रसाद की हत्या से नगर के लोग स्तब्ध हैं और परिवार में मातमी सन्नाटा है. पत्नी मनीषा का तो रो-रो कर बुरा हाल है. वह बार-बार बेहोश हो जा रही हैं.
दो साल पहले ही भरथ जी प्रसाद की शादी साठी की रहनेवाली मनीषा से हुई थी. उनकी कोई संतान नहीं है. महज 30 साल की उम्र में ही भरथ जी प्रसाद के चले जाने से पत्नी मनीषा अपने भाग्य को कोस रही हैं. वहीं बड़े भाई रामजी प्रसाद भी बदहवास हो चुके हैं. बता दें कि मां शारदे चावल चिवड़ा मिल की ख्याति है. इसको मृतक भरथ जी प्रसाद और उसके बड़े भाई रामजी प्रसाद चलाते थे. बड़ा भाई मिल के बाहर कारोबार का प्रबंधन संभालते तो उनका भरथ मिल संभालता था.
बलथर के माझरपुल के समीप साढ़े तीन लाख की रकम लूट के बाद की गयी थी व्यवसायी भरथ जी प्रसाद की हत्या, मोहित था मौजूद
मुंशी मोहित से पूछताछ कर रही पुलिस, बार-बार बयान बदलने से गहराया शक
व्यवसायी के भाई के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement