10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक व बाईक की भीषण भीड़ंत में दो सगे भाईयों की मौत, बारात से लौटने के दौरान हादसे की चपेट में पड़े, एक घायल

मधुबन(पूर्वी चम्पारण)चकिया -मधुबन पथ में नन्हकार गांव के समीप ट्रक व बाईक की भीषण भीड़ंत में रविवार की रात्रि करीब 1.30 बजे दो सहोदर भाईयों की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि बाईक पर सवार तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान राजेपुर थाने के सिधवलिया गांव निवासी रामसेवक भगत के पुत्रों शत्रुघ्न कुमार 32 वर्ष व लक्ष्मण कुमार 26 वर्ष के रूप में हुई है.

मधुबन(पूर्वी चम्पारण)चकिया -मधुबन पथ में नन्हकार गांव के समीप ट्रक व बाईक की भीषण भीड़ंत में रविवार की रात्रि करीब 1.30 बजे दो सहोदर भाईयों की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि बाईक पर सवार तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान राजेपुर थाने के सिधवलिया गांव निवासी रामसेवक भगत के पुत्रों शत्रुघ्न कुमार 32 वर्ष व लक्ष्मण कुमार 26 वर्ष के रूप में हुई है.

तीसरे घायल की पहचान राजेपुर के महमदपुर मझौलिया गांव के जयकरण प्रसाद के पुत्र जीतेंद्र कुमार के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मधुबन पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा. घायल को उपचार के लिये मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच भेजा गया.

बताया जाता है कि तीनों सिद्धवलिया से चकिया बांसघाट गवन्द्रा गांव में बारात गये थे. रात्रि में ही तीनों युवक एक ही बाईक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान यूपी नम्बर की अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गये.

Also Read: Bihar Flood 2021: दरभंगा में बाढ़ ने दी दस्तक, कमला बलान में उफान से आधा दर्जन पंचायतों का मुख्यालय से संपर्क भंग

घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी फरार हो गया. पुलिस ट्रक व बाईक को कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद सिद्धवलिया गांव में मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई भरत कुमार ने आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी गयी है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel