12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिमांड होम पटना में बीमार है सिमरन

मोतिहारी : ढाका शमीम के घर से बरामद सिमरन को न्याय के लिए विभिन्न संगठनों से अपार समर्थन मिला. जो बाद के दिनों में ननिहाल सीतामढ़ी रहने लगी. जहां अपनों ने ही घिनौनी हरकत की, जहां से उसे रिमांड होम पटना भेज दिया गया. करीबी सूत्रों के अनुसार रिमांड होम पटना में सिमरन फिलवक्त बीमार […]

मोतिहारी : ढाका शमीम के घर से बरामद सिमरन को न्याय के लिए विभिन्न संगठनों से अपार समर्थन मिला. जो बाद के दिनों में ननिहाल सीतामढ़ी रहने लगी. जहां अपनों ने ही घिनौनी हरकत की, जहां से उसे रिमांड होम पटना भेज दिया गया. करीबी सूत्रों के अनुसार रिमांड होम पटना में सिमरन फिलवक्त बीमार है, उसके सीने में दर्द है और मानसिक तनाव झेल रही है, जिसे शख्त ईलाज की जरूरत है.

शमीम के गैंग में ब्यूटी व चांदनी भी शामिल :चोरी की गाड़ी खरीद-बिक्री करनेवाले गिरोह के सरगना मोहमद शमीम के घर से बरामद सिमरन मामले में यौन शोषण की भी कहानी पुलिस अनुशंधान में सामने आयी. पुलिस अनुशंधान में शमीम अख्तर, राजू मियां, खालिद, चंदन, अप्राथमिकी अभियुक्त कंपाउंडर इशरार, महमद मासूम(शमीम का चालक) के विरूद्ध पुलिस ने आरोप को सत्य पाया. साथ ही उसके गिरोह में शामिल ब्यूटी, चांदनी(रंगीन के रिश्तेदार आदापुर), डा मोतिउल्लाह, मनीष रंजन, दीपक तिवारी, पूजा, नाजमी, राइमा, मिनीत एवं सिलीगुड़ी के मोहमद इमरान व मजीद का नाम उजागर हुआ है, जिसके खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर कारवाई का आदेश दिया गया है.
सांसद रमा देवी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र : शिवहर सांसद रमा देवी ने दोषी लोगों के खिलाफ कारवाई के लिए प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को पत्र लिखा है. मामले में संयुक्त सचिव रंजन कुमार सिन्हा ने एसआर(गृह मंत्रालय सीएस डिविजन) के संयुक्त सचिव वेदान्तय गिरि को पत्र लिख रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट के आलोक में पुलिस कार्रवाई चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें