शेष जमीन के लिए विभागीय प्रक्रिया अंतिम चरण में
Advertisement
केविवि के लिए नये सिरे से 140 एकड़ का भेजा प्रस्ताव
शेष जमीन के लिए विभागीय प्रक्रिया अंतिम चरण में केविवि के लिए चाहिए करीब 301 एकड़ जमीन मोतिहारी : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण के लिए फूर्सतपुर बैरिया बनकट में भूमि चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसमें तत्काल 140 एकड़ भूमि को सूचीबद्ध कर अधिग्रहण स्वीकृति के लिए प्रस्ताव विभाग को भेज दिया […]
केविवि के लिए चाहिए करीब 301 एकड़ जमीन
मोतिहारी : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण के लिए फूर्सतपुर बैरिया बनकट में भूमि चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसमें तत्काल 140 एकड़ भूमि को सूचीबद्ध कर अधिग्रहण स्वीकृति के लिए प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है. अपर समाहर्ता अरशद अली ने बताया कि भेजे गये प्रस्ताव में 104 एकड़ जमीन फुर्सतपुर और 34 एकड़ जमीन बनकट की है.
इसमें चीनी मिल के 160 एकड़ जमीन को अभी सूचीबद्ध नहीं किया गया है. शेष आवश्यकतानुसार जमीनों को सूचीबद्ध किया जा रहा है. यहां बता दें कि केविवि निर्माण के लिए मोतिहारी अंचल के उल्लेखित तीन गांव में 301 एकड़ भूमि चिन्हित कर जिला भू-अर्जन कार्यालय द्वारा पूर्व में विभाग को सूची भेजी गयी थी, जिसमें त्रृटि पाते हुए विभाग ने लौटा दिया था. फिर नये सिरे से उक्त सूची भेजी गयी है.
वर्ग संचालन के लिए नये भवन की खोज: महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय वर्तमान में जिला स्कूल के छात्रावास में चल रहा है. लेकिन नये सत्र के लिए और क्लास रूम की आवश्यकता है. इसको ले अपर समाहर्ता श्री अली ने बताया कि एनएच स्थित शांति निकेतन स्कूल से वार्ता चल रही है.
वार्ता अगर सफल होती है तो कुछ वर्ग का संचालन वहां भी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement