रक्सौल : राज्य सरकार के निर्देश पर सरकार के द्वारा चलायी जा रही महत्वकांक्षी बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना के जागरूकता के लिए दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया था. लेकिन शिविर जिनके लिए आयोजित किया गया था, उनकी संख्या भी काफी कम दिखी. अनुमान के मुताबिक न तो बच्चे कैंप में आये और ना ही अभिभावक. नतीजन जिला से आये लोग बच्चों का इंतजार करते रहे.
Advertisement
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के शिविर में बच्चों की उपस्थिति रही नगण्य
रक्सौल : राज्य सरकार के निर्देश पर सरकार के द्वारा चलायी जा रही महत्वकांक्षी बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना के जागरूकता के लिए दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया था. लेकिन शिविर जिनके लिए आयोजित किया गया था, उनकी संख्या भी काफी कम दिखी. अनुमान के मुताबिक न तो बच्चे कैंप में आये और […]
हालांकि मंगलवार को शिविर का पहला दिन था. आज शिविर का समापन होना है, यह देखना होगा कि बुधवार को उपस्थिति क्या रहती है. सुत्रो की माने तो प्रचार प्रसार के आभाव के कारण शिविर में बच्चे नही पहुंच पाये है. इसमें अधिकारियो की कमी साफ तौर पर देखी जा सकती है.
मंगलवार को भी अधिकारी कैंप में काफी देर से करीब 12 बजे पहुंचे थे. जबकि शिविर स्थल पर 10:30 बजे पहुंच जाना था. शिविर में आये जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के सहायक प्रबधंक वैभव कुमार व राकेश कुमार काफी देर से रक्सौल पहुंचे. ऐसा आलम तब था जब सरकार इस योजना के प्रचार प्रसार के लिए काफी प्रयास कर रही है.
सरकार चाहती है कि राज्य के बच्चो को आर्थिक मदद देकर उनका कौशल व शैक्षणिक विकास किया जाये. लेकिन लापरवाही के कारण यह योजना स्थानीय स्तर पर दम तोड़ती नजर आ रही है. मंगलवार को कैंप के दौरान बीइओ डॉ कैलाशपति यादव, बीआरपी मनोज कुमार, सीआरसीसी राजेश कुमार प्रसाद, विनय कुमार सिंह, जाने आलम अंसारी, निशांत सिंह, ललन प्रसाद यादव, शिवशंकर प्रसाद, प्रेमचन्द्र प्रसाद, रेयाज आलम सिद्वकी, नुर आलम सहित अन्य मौजूद थे.
पंचायतों में लगेगा कैंप
बीइओ डॉ कैलाशपति यादव ने बताया कि अभियान को पंचायतो तक ले जाया जायेगा. बुधवार व गुरुवार को विभिन्न पंचायतों में कैंप लगाकर इसकी जानकारी अभिभावकों व बच्चों को दी जायेगी.
प्रचार-प्रसार के अभाव में नहीं पहुंच पाये थे बच्चे व अभिभावक
आर्थिक हल युवाओं को बल योजना के तहत हुआ था कार्यक्रम
फोटो फाइल 11 रक्स 6 शिविर के दौरान खाली पड़ी कुर्सियां व फोटो फाइल 11 रक्स 7 में शिविर में मौजूद अधिकारी.
समारोह के बीच बच्चे किये गये पुरस्कृत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement