7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी चंपारण जिला मुफस्सिल थाना के सामने घर का ताला तोड़ चुरायी संपत्ति

दुस्साहस . नकदी सहित कीमती सामान उड़ा ले गये चोर मोतिहारी : नगर थाना से चंद कदमों की दूरी व मुफस्सिल थाना के ठीक सामने चोरों ने वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभूषण पाण्डेय के मकान में घुसकर हजारों की सम्पत्ति गायब कर दी. घटना शनिवार रात की है. बताया जाता है कि श्री पाण्डेय अपने दो मंजिले […]

दुस्साहस . नकदी सहित कीमती सामान उड़ा ले गये चोर

मोतिहारी : नगर थाना से चंद कदमों की दूरी व मुफस्सिल थाना के ठीक सामने चोरों ने वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभूषण पाण्डेय के मकान में घुसकर हजारों की सम्पत्ति गायब कर दी. घटना शनिवार रात की है. बताया जाता है कि श्री पाण्डेय अपने दो मंजिले मकान के नीचले तल्ले पर थे. दूसरी मंजिल पर उनके पुत्र का सारा समान था. इस दौरान चोर पीछे के रास्ते से छत पर चढ उनके पुत्र के कमरे व गोदरेज का लॉकर तोड़ 15 हजार कैश सहित अन्य कीमती समान चुरा लिया.
चोर आभूषण खोज रहे थे. इसके लिए लॉकर सहित आलमीरा का कोना-कोना छान मारा. उसमें का सारा समान निकाल बाहर फेंक दिया, लेकिन आभूषण नहीं मिला. आलमीरा में आभूषण नहीं था. रविवार सुबह कमरे का ताला टुटा देख श्री पाण्डेय ने नगर पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. घटना को लेकर गृहस्वामी ने नगर थाना में आवेदन दिया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
मोतिहारी : शहर में चोरी की घटनाओं का ग्राफ अचानक बढ़ गया है. एक महीने में चोरों ने दर्जन भर से अधिक घरों के ताले तोड़ डाले और करीब 40 लाख की सम्पत्ति पर हाथ साफ कर दिया. यहां तक की पुलिस व पत्रकार के मकान को भी चोरों ने नही बख्शा. पुलिसकर्मी के घर से सरकारी रिवाल्वर सहित 35 कारतूस भी चोर ले गये. ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं से ऐसा लग रहा है कि शहरवासी सकते में है. पुलिस से न तो चोरी रूक रही है, नही चोरी की घटना का उद्भेदन हो रहा है. सिर्फ प्राथमिकी दर्ज करने तक ही पुलिस का काम रह गया है. एक महिना में आधा दर्जन चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस का परफॉरमेंस खराब कर दिया है. ऐसे में शहरवासी के सामने घर की सम्पत्ति को सुरक्षित रखना चैलेंज बन चुका है. सिविल कोर्ट के न्याधिश के अंगरक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह के घर से सरकारी रिवाल्वर व कारतूस सहित पांच लाख की चोरी का उद्भेदन नगर पुलिस की अभी पहली प्राथमिकता है, क्योंकि मामला पुलिस से जुड़ा हुआ है. वहीं चोरी की अन्य घटनाओं के उद्भेदन को लेकर पुलिस हाथ-पांव मार रही है. इस दौरान चार-पांच पेशेवर चोर भी पकड़े गये है, लेकिन चोरी का एक भी समान उनके पास से रिकवर नहीं हो सका.
गायत्री नगर में दवा व्यवसायी गुड्डु कुमार के घर से दस लाख की चोरी
बलुआ टाल में अधिवक्ता अजय कुमार के घर से पांच लाख की चोरी
चांदमारी में बबलू के दुकान का छत काट करीब 50 हजार की चोरी
अगरवा में सीआरपीएफ अधिकारी के घर से दस लाख की चोरी
गोपालपुर में सिपाही के घर से रिवाल्वर सहित पांच लाख की चोरी
गायत्री नगर में जिप सदस्य के घर का ताला तोड दस लाख की चोरी
हनुमानगढी एजाजुल अंसारी के घर से एक लाख की सम्पत्ति की चोरी
मीना बाजार मेन रोड में खादी व दिल्ली बाजार का शटर काट चोरी
बलुआ में विशाल फिटनेश व स्पोर्टस दुकान का शटर काट चोरी
मुफस्सिल थाना के सामने पत्रकार के घर से 50 हजार की चोरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें