12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी कांड में पताही से पिंकी कुंअर गिरफ्तार

सन्नी सिंह और दीपू का करीबी है पिंकी कुंअर मधुबन : भूषण एचपी गैस एजेंसी के संचालक से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना पर पताही थाने के परसौनी कपूर गांव से शातिर पिंकी कुंअर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पिंकी कुंअर से पताही और मधुबन की पुलिस पूछताछ कर रही है. […]

सन्नी सिंह और दीपू का करीबी है पिंकी कुंअर
मधुबन : भूषण एचपी गैस एजेंसी के संचालक से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना पर पताही थाने के परसौनी कपूर गांव से शातिर पिंकी कुंअर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पिंकी कुंअर से पताही और मधुबन की पुलिस पूछताछ कर रही है. पकड़ीदयाल एएसपी विजय कुमार ने बताया कि रंगदारी कांड में गिरफ्तार बंजरिया के चंदन सिंह ने सन्नी और दीपू से पिंकी कुंअर के गहरे संबंधों का खुलासा किया था. इसकी पुष्टि वैज्ञानिक अनुसंधान में भी हुई है.
एएसपी श्री कुमार ने कहा कि पिंकी कुंअर पहले भी हत्या के दो मामले में जेल जा चुका है. उस पर पताही थाना में कांड संख्या 116/13 और 117/13 दर्ज है. एएसपी ने कहा कि पिंकी कुंअर आजाद हिंद फौज का सक्रिय सदस्य है. पूछताछ में कई और अहम खुलासा होने की उम्मीद है. जिसके बाद एएसआइटी की टीम छापेमारी करेगी.
पिंकी की गिरफ्तारी में पकड़ीदयाल एएसपी श्री कुमार के अलावा पताही थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, मधुबन थानाध्यक्ष संदीप कुमार, दारोगा रघुनंदन राम आदि शामिल थे. यहां बताते चले कि 25 मार्च को मधुबन स्थित एचपी गैस के संचालक आमोद कुमार उर्फ पप्पू से आजाद हिंद के नाम पर बंजरिया गांव के सन्नी सिंह, दीपू सिंह और विक्की सिंह ने एके-47 हथियार खरीदने के लिये सात लाख की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी को लेकर अपराधी एजेंसी संचालक से 22 फरवरी से रुपये की डिमांड कर रहे थे. रंगदारी की राशि नहीं मिलने पर अपराधियों ने 25 मार्च की संध्या छह बजे फोन करके 24 घंटे में हत्या कर देने की धमकी दी थी.
घटना को लेकर संचालक द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस अनुसंधान में दो सिम विक्रेताओं को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. वही मामले के एक और अप्राथमिकी अभियुक्त बंजरिया के चंदन सिंह को जेल भेजा जा चुका है. इसके अलावा पुलिस रंगदारी कांड के नामजद अभियुक्तों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर चुकी है. पुलिस के लगातार छापेमारी के बाद घटना के मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें