पकड़ीदयाल : बीती रात्रि जिले के मधुबनीघाट चौक पर करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की उम्र लगभग 32 वर्ष है. घटना रात के करीब दो बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात्रि में मृतक के घर के सामने सड़क किनारे खड़ी पिकअप भान में आग लग गयी. मृतक अदालत प्रसाद आग से बचाने के लिए पिकअप हटाने लगा. उसे क्या पता था कि गाड़ी के उपर 11 हजार वोल्ट का तार गिरा पड़ा है. ज्यों ही वह गाड़ी स्टार्ट करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया कि करंट लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बेटे को तड़पते देख मां, पिता भी दौड़े इसी आपाधापी में मां को भी करंट लग गया, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है
Advertisement
करंट से युवक की मौत
पकड़ीदयाल : बीती रात्रि जिले के मधुबनीघाट चौक पर करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की उम्र लगभग 32 वर्ष है. घटना रात के करीब दो बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात्रि में मृतक के घर के सामने सड़क किनारे खड़ी पिकअप भान में आग […]
दो बच्चों का पिता था अदालत : मृतक अदालत प्रसाद को दो बेटे है. बड़े का नाम आदित्य (4) व छोटा पुत्र आर्यन (2) वर्ष है. मृतक के पिता दीना प्रसाद लोगों के बीच बेसुध बैठे दिखे. वहीं पत्नी चंदा जायसवाल बेदहवास पड़ी थी. ग्रामीणों के अनुसार अदालत बहुत ही नेक इंसान था. वह अपने पिता के गल्ला व्यवसाय में हाथ बटाता था.
घटना के 12 घंटे पूर्व लगे थे तार : ग्रामीणों के अनुसार रविवार की दोपहरण उक्त पोल से ट्रांसफरमर के बीच नयी 11 हजार की तार टांगी गयी थी. इसी बीच रात्रि में टांगी गयी तार गिर गयी और पिकअप पर गिर गयी. अपने पिकअप को जलने से बचाने गये अदालत की करंट लगने से मौत हो गयी. अब सवाल यह उठता है कि महज 12 घंटे पूर्व टांगी गयी तार स्वत: कैसे टूट कर गिर गयी. यह जांच का विषय है. साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि तार के गिरने की सूचना बिजली विभाग को देने के बावजूद भी विभाग द्वारा लाइन नहीं काटा गया. अगर सूचना पर विभाग द्वारा तत्काल लाइन काट दी गयी होती तो शायद अदालत की मौत नहीं होती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement