23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुत्र को मिली धमकी सदमे से मां की मौत

झारखंड संगठन के नाम चार लोगों को दी गयी है धमकी भाजपा विधायक को भी धमकी मधुबन : राजेपुर के कदमा गांव में रंगदारी को ले इंटर के छात्र सुदीश कुमार का मुजफ्फरपुर से अगवा होने के बाद अपने पुत्र ओमचंद्र के साथ अनहोनी की आशंका से भयभीत ओम चंद्र सिंह की मां विन्दु देवी […]

झारखंड संगठन के नाम चार लोगों को दी गयी है धमकी

भाजपा विधायक को भी धमकी
मधुबन : राजेपुर के कदमा गांव में रंगदारी को ले इंटर के छात्र सुदीश कुमार का मुजफ्फरपुर से अगवा होने के बाद अपने पुत्र ओमचंद्र के साथ अनहोनी की आशंका से भयभीत ओम चंद्र सिंह की मां विन्दु देवी 45 वर्ष की मौत शनिवार की संध्या सदमे से हो गयी. तथाकथित नवयुवक स्टेट संगठन झारखंड के नाम से जारी से रंगदारी के पर्चे में सुदिश के साथ ओमचंन्द्र सिंह से भी रंगदारी मांगी जा रही थी. इस बाबत ओम चंन्द्र ने कहा कि अनहोनी की आशंका से उनकी मां का हार्ड अटैक से मौत हो गयी.
पिता सीताराम सिंह की मौत बीमारी से 2012 में हो गयी थी. ओमचंद्र ने बताया कि पहले पर्चा फेंक रंगदारी मांगने और गांव से सुदीश की के अपहरण की घटना से सुरक्षा को लेकर उसकी मां काफी चिंतित रहती थी. मां को भय था कि सुदिश की तरह मेरे बेटे के साथ भी कुछ न हो जाये. यहां यह भी उल्लेख है कि एक सप्ताह पूर्व सुदिश, ओमचंद्र सहित चार लोगों से झारखंड संगठन के नाम पर्चा फेंक रंगदारी मांगी गयी थी. भाजपा विधायक श्यामबाबू यादव को भी धमकी मिली थी. इन्ही सब घटनाओं को लेकर ओम की मां बराबर चिंतित रहती थी, जो मौत का कारण बना. ओम के घर कोहराम मचा है. पुिलस के हाथ खाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें