लालच में ससुरालवाले बने जानी दुश्मन
Advertisement
पत्नी के एकाउंट में मोटी रकम रखना पड़ा महंगा
लालच में ससुरालवाले बने जानी दुश्मन कर्ज में मांगा पैसा, देने से इंकार करने पर मारपीट राकेश का अस्पताल में चल रहा इलाज आभूषण लेकर मायके वालों के साथ पत्नी फरार मोतिहारी : तुरकौलिया बालगंगा के राकेश कुमार को पत्नी के बैंक एकाउंट में पैसा जमा करना महंगा पड़ा. ससुराल वाले को पता चला कि […]
कर्ज में मांगा पैसा, देने से इंकार करने पर मारपीट
राकेश का अस्पताल में चल रहा इलाज
आभूषण लेकर मायके वालों के साथ पत्नी फरार
मोतिहारी : तुरकौलिया बालगंगा के राकेश कुमार को पत्नी के बैंक एकाउंट में पैसा जमा करना महंगा पड़ा. ससुराल वाले को पता चला कि इंदू देवी के बैंक एकाउंट में मोटी रकम जमा है तो उनमें लालच आ गयी. पहले तो कर्ज के नाम पर राकेश से पैसा मांगा, लेकिन उसने कर्ज देने से इंकार किया तो ससुराल वाले उसके जानी दुश्मन बन गये. हरवे हथियार से लैस होकर ससुराल वाले राकेश के घर पहुंचे, फिर कड़े तेवर में पूछा कि पैसा दोगे या नहीं. राकेश ने फिर पैसा देने से इंकार किया. इसपर आग बबूला होकर ससुराल वालों ने उसको घर में बंद कर बेरहमी से पीटा. इंदू देवी भी उनके साथ मिली हुई थी.वह पति को मार खाते देख रही थी,लेकिन उसने विरोध तक नहीं किया. राकेश के साथ मारपीट कर ससुराल वाले लाखों के आभूषण सहित अन्य समान लेकर चलते बने.
इंदू देवी भी मायके वालों के साथ घर छोड़ चली गयी. घायल राकेश को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना को लेकर राकेश ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है.उसने ससुर बंजरिया सेमरा के शंकर भगत, साला रामप्रवेश भगत, पप्पु भगत,राहुल कुमार के अलावे चार-पांच अज्ञात को आरोपित किया है.
उसने पुलिस को बताया है कि वर्ष 2004 में बंजरिया सेमरा के शंकर भगत की पुत्री इंदू देवी से उसकी शादी हुई थी. मेहनत मजदूरी कर एक लाख 10 हजार रूपये जमा किया था. सारा पैसा पत्नी के नाम पर बैंक ऑफ इंडिया के खाता में रख दिया. इसकी जानकारी ससुराल वाले को लगी, तब से कर्ज के नाम पर पैसे की मांग करने लगे. इंकार करने पर सोमवार की शाम उक्त सभी आरोपियों ने घर आकर मारपीट की. करीब पांच लाख का आभूषण, जमीन का कागजात सहित अन्य समान लूट कर चलते बने. धमकी दिया कि दो लाख रूपये हमलोगों के पास पहुंचा दो, वरना जान से मार देंगे. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि घायल राकेश ने मंगलवार की शाम पुलिस कैंप में आकर आवेदन दिया है. आवेदन को कार्रवाई के लिए रघुनाथपुर ओपी भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement