12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समृद्ध भारत के सपने को साकार कर रहे मोदी : मंत्री

कार्यक्रम . सुशासन दिवस के रूप में मना पूर्व पीएम का जन्मदिन मोतिहारी : केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि देश में सुशासन के लिए कैशलेस लेनदेन जरूरी है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने सुशासन के साथ समृद्ध एवं कुशल भारत का सपना देखा था, उनके सुशासन एवं […]

कार्यक्रम . सुशासन दिवस के रूप में मना पूर्व पीएम का जन्मदिन

मोतिहारी : केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि देश में सुशासन के लिए कैशलेस लेनदेन जरूरी है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने सुशासन के साथ समृद्ध एवं कुशल भारत का सपना देखा था, उनके सुशासन एवं समृद्ध भारत के इस सपना को पीएम नरेंद्र मोदी आज साकार करने में लगे हैं. हमारी सरकार देश की तरक्की एवं गांव,गरीब व किसानों के लिए समर्पित है. वे रविवार को नगर भवन में सीएससी के माध्यम से आयोजित डिजिटल भुगतान जागरूकता शिविर को संबोधित कर रहे थे. मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया.
संबोधन में कहा कि बाजपेयी जी ने अपने कार्यकाल में देश की तरक्की के साथ हर एक नागिरक का ख्याल रखा. उन्होंने अंतोदय योजना, मातृत्व लाभ, बुजुर्गों के लिए अन्नपूर्णा योजना, किसानों के लिए केसीसी कार्ड एवं गांव को समृद्ध बनाने को लेकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चलायी. वाजपेयी जी ने शासन ही नहीं सुशासन एवं स्वराज ही नहीं शुराज की सोच पर देश के विकास की आधारशिला रखी, जिसपर चलकर पीएम मोदी देश की तरक्की करने में लगे हैं. उन्होंने सभागार में उपस्थित लोगों से सुशासन दिवस के मौके पर कैश रहित लेनदेन करने का संकल्प दिलाया. कहा कि इस अवसर पर कैसलेन लेनदेन की शपथ लेना वाजपेयी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री,नगर विधायक प्रमोद कुमार,श्यामबाबू यादव,नप सभापति प्रकाश अस्थाना, अखिलेश सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप-प्रज्जवलित कर किया. मौके पर डॉ. लालबाबू प्रसाद, मारतण्ड नरायण सिंह, मीडिया प्रभारी राजा ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे.
किसानों की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं : केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. नोटबंदी के बाद कुछ राजनीतिक पाटियां झुठी दलील देकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि सरकार अब किसानों की आमदनी पर भी टैक्स लेगी. लेकिन सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं है. केंद्र सरकार ने किसानों को खेती से प्राप्त आमदनी पर टैक्स को निशुल्क रखा है.
बेनामी व जनधन खाते में जमा राशि होगी जब्त : कालाधन की कमाई से अर्जित बेनामी संपत्ति को सरकार जब्त करेगी. इसके साथ ही जनधन खाता में खाताधारक के बिना स्वीकृति डाले गये रुपये भी जब्त होंगे.
जनधन खाता एवं बेनामी जब्त संपत्ति राष्ट्र की हो जायेगी.
कैशलेस लेनदेन से 16 लाख करोड़ की होगी बचत : केंद्रीय कृषि मंत्री ने कैशलेस लेनदेन पर बल देते हुए कहा कि करेंसी छापने एवं विभिन्न जगहों तक ले जाने में प्रतिवर्ष करीब साढ़े 16 लाख करोड़ रुपये का खर्च होता है. देशवासी अगर कैस रहित लेनदेन की आदत डाल लें और दैनिक जीवन में इसे व्यवहार में लायें तो एटीएम एवं बैकिंग कैश लाने में हो रहा करोड़ों का खर्च बच जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel