मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में राजद विधायक को एक लड़की द्वारा अश्लील मैसेज भेजा जा रहा था. तंग आकर विधायक ने जब इसकी शिकायत थाने में कीतोपुलिस जांचकेदौरान हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. दरअसल, अश्लील मैसेज भेजने वाली कोई लड़की नहीं,बल्कि लड़का है.
जानकारी के मुताबिक मोतिहारी में राजद विधायक फैसल रहमान को मोबाइल पर अक्सर अश्लील मैसेज भेजाजा रहा था. मैसेज से तंग आ गये विधायक ने इसकी शिकायत थाने में कर दी. मामले की जांचकेदौरान जो खुलासाहुआ उसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी. दरअसल, विधायक को अश्लील मैसेज भेजने वाली कोई लड़की नहीं, बल्कि लड़का थाऔर वह एक राजद पार्षद को फंसाने के लिएऐसे अश्लील मैसेज भेजा करता था.
बताया जाता है कि विगत 27 नवंबर से 30 नवंबर तक लगातार ऐसे मैसेज उनके मोबाइल परभेजे गये. विधायक ने पुलिस को आवेदन दिया था जिस पर छतौनी थाना में मामला दर्ज किया गया. जांच के क्रम में मैसेज भेजने वाली लड़की से जब पूछताछ की गयी तो उसनेबतायाकि इस तरह का मैसेज भेजने के लिए एक पार्षद ने कहा था. पुलिस नेउस पार्षद को हिरासत में लिया गया. हालांकि बाद में पार्षद को थाने से जमानतमिलगयी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि पार्षद ने गिरफ्तारी के मामले को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मुझे छतौनी थाना मोतिहारी से फोन कर थाने बुलाया गया थाऔर मुझसे अपना पक्ष रखने को कहा गया. मैंने कानून का मदद करते हुए अपना पक्ष रखा, जिसके बादमुझे जाने को कहा गया.पार्षद ने आरोप लगाते हुए कहा, मेरी राजनीतिक छवि खराब करने के लिए यह एक बहुत बड़ी साजिश रची जा रही है. उनके मुताबिक दरअसल विधायक को किसी लड़की ने नहीं, बल्कि जसौली-जमुनिया निवासी मनीष कुमार यादव ने फोन किया था. जिसे पकड़ने के बाद पुलिस ने एक राजनेता के प्रभाव से छोड़ दिया था.