निर्णय. तीन नपं के भवन निर्माण की जिम्मेवारी पंचायतों को
Advertisement
पंचायतों को दिये गये शहरी विकास के 12 करोड़ राशि
निर्णय. तीन नपं के भवन निर्माण की जिम्मेवारी पंचायतों को मोतिहारी नगर सरकार भवन की लौट जायेगी ढाई करोड़ की राशि भवन को ले भूमि चयन के लिए डीएम ने बतायी कमेटी मोतिहारी : शहरी विकास योजना (डूडा) की 11 करोड़ 75 लाख की राशि पंचायतों को भेज दी गयी. जहां मोतिहारी नप में नगर […]
मोतिहारी नगर सरकार भवन की लौट जायेगी ढाई करोड़ की राशि
भवन को ले भूमि चयन के लिए डीएम ने बतायी कमेटी
मोतिहारी : शहरी विकास योजना (डूडा) की 11 करोड़ 75 लाख की राशि पंचायतों को भेज दी गयी. जहां मोतिहारी नप में नगर सरकार भवन के लिए स्वीकृत दो करोड़ 42 लाख की राशि का टेंडर रद्द करने का निर्देश नगर विकास विभाग बिहार पटना ने दिया है.
वहीं नप द्वारा कार्य नहीं कराये जाने पर ढाका, मेहसी और पकड़ीदयाल में स्वीकृत नगर सरकार भवन
की जिम्मेवारी विभाग ने पंचायतों को दे दी है. प्रति नगर पंचायत एक करोड़ 27 लाख की राशि स्वीकृत है. अरेराज, केसरिया और रक्सौल में नगर सरकार भवन का निर्माण चल रहा है.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहरी विकास योजना के तहत नया कार्य बंद होने से
करीब 12 करोड़ अवशेष राशि डीएम के माध्यम से पंचायतों के विकास के लिए भेज दी गयी. मोतिहारी
नगर परिषद सहित पांच नगर पंचायत में आधा दर्जन योजनाओं का कार्य
हो रहा है, जिसमें मोतिहारी में दो योजनाएं अभी अपूर्ण हैं.
ढाका में दो योजना लंबित
शहरी विकास योजना के तहत ढाका नगर पंचायत में दो योजना लंबित हैं. इसके अलावे स्वच्छ जल के लिए छोटा कूलर टंकी कार्य भी अधूरा है.
नगर सरकार भवन का दो वर्ष पूर्व हुआ था टेंडर
नगर परिषद मोतिहारी में नगर सरकार भवन बनाने के लिए दो करोड़ 42 लाख की राशि स्वीकृत हुई और उसका दो वर्ष पूर्व टेंडर भी हो गया. इसी तरह रक्सौल में भी दो करोड़ 45 लाख का टेंडर हो गया लेकिन दो वर्ष बीतने के बाद भी नगर सरकार भवन के लिए भूमि उपलब्ध नहीं हो पायी है. मोतिहारी में नप के पास जमीन है भी तो वह नहीं दे रही है. ऐसे में नगर सरकार भवन निर्माण चुनौती बन गया है. इसके लिए विभाग के द्वारा वरीय अधिकारियों को पत्र भी लिखा गया है.
भूमि चयन को डीएम ने गठित की कमेटी
नगर सरकार भवन के निर्माण के लिए डीएम अनुपम कुमार के द्वारा भूमि चयन को कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी अपर समाहर्त्ता अरशद अली के नेतृत्व में गठित हुई है, जिसमें श्री अली के अलावा डूडा के कार्यपालक अभियंता, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता को शामिल किया गया है. ऐसे में अब देखना है कि कमेटी कब तक जमीन खोज पाती है.
शीघ्र पूरा होगा काम
सरकार के निर्देश के आलोक
में 11 करोड़ 75 लाख राशि डूडा से पंचायतों को भेजी गयी है. शीघ्र नगर सरकार भवन निर्माण शुरू नहीं हुआ तो यह राशि भी निर्देश
के आलोक में लौट जायेगी. ढाका
में प्याऊ पूर्ण करने के लिए टेंडर
किया गया है. वह कार्य भी शीघ्र
पूर्ण होगा.
अनिल कुमार गुप्ता
कार्यपालक अभियंता, डूडा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement