9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहीं उगल रहा है आइएसआइ से संबंध का राज

रक्सौल : सिमरन कांड का मुख्य अभियुक्त व आइएसआइ एजेंट शमीम फिलहाल भारत नहीं आ पायेगा. नेपाल के साथ प्रत्यर्पण संधी नहीं होने व उसके पास से हीरोइन व हथियार मिलने के कारण शमीम पर पहले नेपाल में भी मुकदमा चलेगा. नेपाल में मुकदमा समाप्त होने के बाद ही शमीम भारत आ पायेगा. इधर, पटना […]

रक्सौल : सिमरन कांड का मुख्य अभियुक्त व आइएसआइ एजेंट शमीम फिलहाल भारत नहीं आ पायेगा. नेपाल के साथ प्रत्यर्पण संधी नहीं होने व उसके पास से हीरोइन व हथियार मिलने के कारण शमीम पर पहले नेपाल में भी मुकदमा चलेगा. नेपाल में मुकदमा समाप्त होने के बाद ही शमीम भारत आ पायेगा. इधर, पटना एटीएस की टीम व एसटीएफ टीम, पटना स्पेशल टीम, लखनउ स्पेशल टीम, लखनउ एटीएस एवं लखनउ एसआइटी टीम के साथ-साथ पूर्वी चंपारण के सिकरहना डीएसपी व रक्सौल डीएसपी नेपाली पुलिस की हाजत में बंद शमीम से चौथे दिन पूछताछ की.

भारतीय एंजेंसी शमीम से आइएसआइ संबंध का राज उगलवाने की कोशिश कर रही है लेकिन शमीम अबतक मुंह खोलने को तैयार नहीं है. शमीम ने सिमरन से लेकर यूपी के एसपी की गाड़ी चोरी की घटना को पुलिस के सामने कबूल कर लिया है लेकिन आइएसआइ संबंध के बारे में अब तक उसने कुछ भी नहीं कहा है. भारत के कई महत्वपूर्ण जगहों की फोटो बरामदगी के संबंध में शमीम का कहना है कि वह उन जगहों पर घूमने गया था लेकिन भारतीय एंजेंसियों को इसपर भरोसा नहीं है.
नेपाल पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि डेढ़ माह पहले शमीम काठमांडू स्थित पाकिस्तानी दूतावास गया था. इसकी जानकारी भारतीय एंजेसियों के साथ-साथ नेपाल पुलिस के अधिकारियों को भी है. शमीम ने पूछताछ में यह नहीं स्वीकार कर रहा है कि आइएसआइ से उसका डॉयरेक्ट संबंध है. लेकिन उसने जाली करेंसी, गाड़ी चोरी व लड़की का धंधा करने की व स्मैक का काम करने की बात भारतीय एंजेसियों के सामने स्वीकार कर ली है. पुलिस अब भी शमीम को भारत लाने के प्रयास में जुटी है. लेकिन नेपाल के एक एसपी ने तकनीकी मामला बनाकर उसके भारत लाने के रास्ते को लगभग अवरुद्ध कर दिया है.
पुलिस ने शमीम के पास से बरामद 20 भारतीय व नेपाली सिम कार्ड की जांच शुरू कर दी है और इस तलाश में जुटी है कि शमीम के साथ काम करनेवाले भारतीय सीमा के दोनों तरफ के कौन-कौन से लोग है. नेपाली पुलिस के एक इंस्पेक्टर ने बताया कि शमीम ने हरदोई के एसपी की गाड़ी चोरी करने की बात स्वीकारी है और चोरी की गाड़ी भारतीय पुलिस को सौंप दी गयी है. चोरी का मामला हरदोई थाना में 377/16 दर्ज है. इधर, सिमरन कांड का मुख्य अभियुक्त शमीम का खुलासा बड़े अपराधी के रूप में हो चुकी है और भारत की लगभग सभी बड़ी एंजेसियां आने वाले दिनों में शमीम से पूछताछ कर सकती है. दूसरी ओर, शमीम के भारत नहीं आने से सिमरन को न्याय मिलने में देरी की संभावना है.
शमीम नहीं आ पायेगा भारत, नेपाल पुलिस ने खड़े किये हाथ
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel