दहशत. चोरी की घटनाओं ने उड़ायी नींद
Advertisement
दुकान में सेंधमारी घर का तोड़ा ताला
दहशत. चोरी की घटनाओं ने उड़ायी नींद ठाकुरवाड़ी में दवा व्यवसायी के घर का ताला तोड़ डेढ़ लाख की चोरी चांदमारी चौक स्थित मोबाइल दुकान से एक लाख की चोरी दुकानदार व गृहस्वामी ने नगर थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी मोतिहारी : शहर के चोरों ने फिर उत्पात मचा पुलिस को परेशानी में डाल दिया. […]
ठाकुरवाड़ी में दवा व्यवसायी के घर का ताला तोड़ डेढ़ लाख की चोरी
चांदमारी चौक स्थित मोबाइल दुकान से एक लाख की चोरी
दुकानदार व गृहस्वामी ने नगर थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी
मोतिहारी : शहर के चोरों ने फिर उत्पात मचा पुलिस को परेशानी में डाल दिया. सोमवार की रात चांदमारी चौक स्थित रितेश कुमार के मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर करीब एक लाख की सम्पत्ति चुरा ली. वहीं ठाकुरवाड़ी गौरीशंकर स्कूल चौक स्थित दवा व्यवसायी रविप्रकाश द्विवेदी के घर का ताला तोड़ नकद व आभूषण सहित करीब डेढ लाख की सम्पत्ति गायब कर दी. घटना को लेकर दुकान मालिक व गृहस्वामी ने नगर थाना में अलग
अलग आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. चांदमारी चौक स्थित मोबाइल दुकानदार रितेश कुमार ने पुलिस को बताया है कि सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे दुकान बंद कर घर श्रीकृष्ण नगर चला गया. सुबह में सुचना मिली कि दुकान में सेंघमारी हुई है.आनन-फानन में दुकान पहंुचा तो देखा कि महावीर ललिता स्कूल के पीछे से चोरों ने सेंघमार करीब 50 हजार का तीस पीस मोबाइल,10 हजार का स्क्रीनगार्ड, मेमोरी कार्ड व चार्जर, एक इन्वटर, तीन इजी रीचार्ज मोबाइल, होम थियेटर व काउंटर से एक सौ 38 रुपये नकद सहित अन्य समान गायब था. वहीं ठाकुरवाड़ी के दवा व्यवसायी रविप्रकाश द्विवेदी ने पुलिस को बताया है कि बेटी की ननद की शादी में सपरिवार 13 नवंबर को पुना गये. 21 नवंबर को पुना से वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था. चोरों ने मेन गेट से लेकर सभी कमरों का ताला तोड़ पांच सौ व एक हजार के पुराने नोट तीस हजार व एक लाख का आभूषण, फुलहा बरतन सहित अन्य समान चुरा लिया था.नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी गयी है.यहां बताते चले कि शहर में चोरों का उत्पात बढ़ गया है. आये दिन चोरी की घटनाएं हो रही है, लेकिन गिरोह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा है.
चांदमारी की मोबाइल दुकान में की गयी सेंधमारी ़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement