10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादीवाले घरों में हो रही िवशेष परेशानी

बैंक कैस नहीं होने का रो रहा रोना पीएनबी बैंक को अभी भी है आदेश की प्रति का इंतजार सेंट्रल बैंक कैश नहीं होने की बात बताकर नहीं कर रहा भुगतान एसबीआइ बैंक ने शादी करने जा रही लड़की को दिया दो लाख अरेराज : शादी ब्याह के मौसम में जहां ग्राहक पैसा के लिए […]

बैंक कैस नहीं होने का रो रहा रोना

पीएनबी बैंक को अभी भी है आदेश की प्रति का इंतजार
सेंट्रल बैंक कैश नहीं होने की बात बताकर नहीं कर रहा भुगतान
एसबीआइ बैंक ने शादी करने जा रही लड़की को दिया दो लाख
अरेराज : शादी ब्याह के मौसम में जहां ग्राहक पैसा के लिए परेशान हैं, वही बैंक कैश नहीं होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा है, जिससे शादी-ब्याह वाले लोग परेशान हैं. अब करे तो क्या करें. एक तरफ सरकार जहां शादी ब्याह वाले परिवार को कार्ड दिखा कर ढाई लाख भुगतान करने का आदेश दिया है. वही कुछ बैंक कैस नहीं होने की बात कहकर शादी ब्याह वाले परिवार को लौटा रहा है तो कुछ बैंक भुगतान कर रहा है. जनेरवा निवासी बिहारी पंडित ने बताया कि लड़के के शादी के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कतार में लगे रहा. शाखा प्रबंधक से विनती करते हुए कार्ड भी दिखाया लेकिन मात्र दस हजार ही भुगतान किया गया.
कैश की कमी बताकर फिर शाखा में आने की बात कहीं गयी. वही मौजीलाल साह ने बताया कि तीन दिनों से पीएनबी बैंक का चक्कर लगा रहा हूं. मेरे लड़की की शादी 23 नवंबर को है. कार्ड पासबुक लेकर जाने के बाद भी बैंक द्वारा भुगतान नहीं दिया जा रहा है. शाखा प्रबंधक ने बताया कि वरीय पदाधिकारी द्वारा कोई भी पत्र नहीं देने से शादी ब्याह वाले लोगों को भुगतान नहीं किया जायेगा. वही स्टेट बैंक द्वारा नौ शादी ब्याह वाले परिवार के बीच 12 लाख का भुगतान किया गया. शाखा प्रबंधक मानव कुमार ने बताया कि प्रथम भुगतान शादी करने जा रही लड़की सोनम कुमारी को दो लाख का भुगतान किया गया. वही व्यास पांडेय, चंदेश्वर सिंह, अवध किशोर तिवारी सहित नौ परिवारों के बीच 12 लाख का भुुगतान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें