11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगलगी में लाखों की संपत्ति खाक

मोतिहारी : जिले में दीपावली की रात कई जगह से अगलगी की खबर है़ इसमें लाखों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है़ चिरैया ़ थाना क्षेत्र के खड़तड़ी गांव में दीपावली की देर रात अचानक आग लग जाने के कारण एक आवासीय मकान सहित हजारों रूपये की संपत्ति जल कर राख हो गया. आग से […]

मोतिहारी : जिले में दीपावली की रात कई जगह से अगलगी की खबर है़ इसमें लाखों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है़

चिरैया ़ थाना क्षेत्र के खड़तड़ी गांव में दीपावली की देर रात अचानक आग लग जाने के कारण एक आवासीय मकान सहित हजारों रूपये की संपत्ति जल कर राख हो गया. आग से पीडि़ता आनंदी देवी, पति सोना साह का एक बाइक, साइकिल, कपड़ा, बर्तन अनाज सहित अन्य समान जल गया. पीडि़ता ने इसकी सूचना थाना व अंचल को दे दिया है. घटना की सूचना मिलते ही सीआई शिव सागर सिंह घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लेने में जुटे हुए थे.
कोटवा : प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर वृत्त में रविवार की रात दीप से आग लगी दो घर जले साथ ही चार लोग झुलस गये. दो की हालत नाजुक बतायी जाती है. घटना में संजय पटेल की पांच वर्षीय पुत्री नेहा एवं 10 वर्षीय मुस्कान बुरी तरह झुलस गयी. बचाने के क्रम में माता सबिता पटेल व पिता भी आंशिक रूप से घायल हो गये. गंभीर अवस्था में बच्चियों को इलाज हेतु मुजफ्फरपुर भेजा गया वही सत्येंद्र पटेल का घर में रखा अनाज, कपड़ा जल कर राख हो गया.
सीओ कौशल कुमार ने बताया कि क्षति आकलन करने के लिए हल्का कर्मचारी को भेजा गया है.
केसरिया ़ थाना क्षेत्र के खिजिरपुरा गांव में शनिवार की रात आग लगने से चार लोगों का घर जलकर राख हो गयी, जिसमें वार्ड सदस्य भूलन साह, सुरेंद्रं साह, जितेंद्र साह एवं उपेंद्र साह का घर शामिल है. आगलगी में नगद आभूषण, कपड़ा, अनाज समेत करीब पांच लाख का नुकसान होने का अनुमान है. वार्ड सदस्य भूलन साह की पुत्री की शादी अगले माह होनी थी जो दहेज के लिए रखे गये सभी समान जल गये. वही एक बच्ची को बचाने गये सुरेंद्र साह बुरी तरह झुलस गये है. जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है. इसकी पुष्टि मुखिया हरेंद्र साह व सरपंच विनोद गुप्ता ने किया है.
हरसिद्धि ़ थाना क्षेत्र के कृतपुर पंचायत के जगदीश पुर गांव में रविवार की रात्रि अचानक लगी आग से फुस की घर सहित लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. अग्नि पीडि़त झुलन पासवान ने बताया कि रात में अचानक आग की लपके दिखाई दिया तो मैने चिल्लाया तो ग्रामीण जब तक आते तब तक घर में रखा अनाज, कपड़ा वर्तन देखते-दखते जल कर राख हो गया. इस संबंध में अग्नि पीडि़त के द्वारा सीओ को आवेदन दिया है. सीओ लछुमन सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के जांचोपरांत 9800 रूपया अग्नि कोष से दिया जायेगा अगर बीपीएल में होगा तो इंदिरा आवास योजना से आवास दिया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel