15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्ट परिसर में विवाहिता पर जानलेवा हमला

मोतिहारी : न्यायालय परिसर में ससुराल वालों ने एक विवाहिता को बेरहमी से पीटा. उसने पति पर दहेज उत्पीड़न व भरन-पोषण का मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमे की तारीख पर न्यायालय आयी थी. जैसे ही बाहर निकली तो पति व ससुर सहित अन्य रिश्तेदारों ने घेर कर पिटना शुरू कर दिया. पीडि़ता ढाका थाना के […]

मोतिहारी : न्यायालय परिसर में ससुराल वालों ने एक विवाहिता को बेरहमी से पीटा. उसने पति पर दहेज उत्पीड़न व भरन-पोषण का मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमे की तारीख पर न्यायालय आयी थी. जैसे ही बाहर निकली तो पति व ससुर सहित अन्य रिश्तेदारों ने घेर कर पिटना शुरू कर दिया. पीडि़ता ढाका थाना के मलकौनिया गांव निवासी उमेश चौधरी की पुत्री नेहा जायसवाल है.

उसने नगर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.उसने पुलिस को बताया है कि 23 जनवरी 2014 को उसकी शादी सिवान जिला के भैरवा गांव निवासी दीपेश कुमार से हुई. पटना जमला रोड में लक्ष्मी निवास ब्लॉक बी में मकान है.शादी के बाद पति के साथ दिल्ली चली गयी. एमए की परीक्षा देने मुजफ्फरपुर आयी, उसके बाद मायके गयी. उसका आरोप है कि पति ने दहेज में 15 लाख कैश व चार चक्का गाड़ी के लिए दबाव बनाया. कहा कि कैश व गाड़ी नहीं मिलेगा तो मायके में ही रहना होगा. इसको लेकर कोर्ट में मुकदमा दर्ज की. बुधवार को केस की पैरवी कर बाहर निकल रही थी.

इस दौरान पति दीपेश कुमार, ससुर रामाशंकर प्रसाद सहित सीतामढ़ी के बैरगनिया डुमरबाना निवासी राजेश प्रसाद, रीतेश कुमार व विकास कुमार ने घेर कर बेरहमी से पीटा, गला दबा जान मारने का प्रयास किया. गले से सोने की चेन छीनने का भी आरोप लगाया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel