9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में व्यवसायी से आठ लाख रुपये के आभूषण की लूट

मोतिहारी : शहर के बलुआ गोपालपुर मोहल्ले में उचक्कों ने स्वर्ण व्यवसायी अभिषेक कुमार का आभूषण से भरा बैग लूट लिया. बैग में करीब आठ लाख के सोने व चांदी का आभूषण, छह हजार कैश व चाबी सहित दो सेलफोन थे. घटना मंगलवार सुबह 11 बजे की है. शक के आधार पर व्यवसायी ने दो […]

मोतिहारी : शहर के बलुआ गोपालपुर मोहल्ले में उचक्कों ने स्वर्ण व्यवसायी अभिषेक कुमार का आभूषण से भरा बैग लूट लिया. बैग में करीब आठ लाख के सोने व चांदी का आभूषण, छह हजार कैश व चाबी सहित दो सेलफोन थे. घटना मंगलवार सुबह 11 बजे की है. शक के आधार पर व्यवसायी ने दो संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया. सूचना पर नाका चार के प्रभारी धीरज कुमार ने मौके पर पहंुच छानबीन की. पकड़े गये दोनों युवकों को लेकर थाना पहंुचे. घटना को लेकर अगरवा मोहल्ला निवासी व्यवसायी अभिषेक ने थाना में आवेदन दिया है.

उन्होंने पुलिस को बताया है कि मंगलवार सुबह दुकान खोलने पहंुचा. दुकान के सामने किसी ने शौच कर दिया था. आभूषण से भरा बैग सामने वाले श्रृंगार
मोतिहारी में व्यवसायी
दुकान में रख पानी लाने चला गया. दुकान में पहले से संदिग्ध सैफ अली नामक युवक बैठा था. दुकानदार भी युवक के भरोसे दुकान छोड़ कहीं चला गया. पांच मिनट बाद लौटा तो युवक दुकान पर नहीं था. व्यवसायी वापस लौट श्रंृगार दुकानदार से बैग मांगे, तो बैग नहीं था. दोनों व्यवसायियों ने फोन कर फरार युवक को बुलाया.
करीब एक घंटे बाद आया, तो उससे पूछताछ हुई, लेकिन बैग के बारे में उसने कोई जानकारी नहीं दी. व्यवसायी ने शक के आधार पर उसे पकड़ लिया. उसको जबरन छुड़ाने आये एक युवक को भी पकड़ लिया गया. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है.
व्यवसायी के दुकान पर लगाया था घात
गोपालपुर मोहल्ले का रहनेवाला पेशे से बिजली मित्री सैफ अली सोमवार से ही स्वर्ण व्यवसायी की दुकान पर घात लगाये हुए था. व्यवसायी ने बताया कि सैफ अली सोमवार को दिनभर दुकान पर बैठा रहा. दो घंटे तक उसके भरोसे दुकान छोड़ कर चला गया था. रात में सारा आभूषण लेकर दुकान बंद घर घर चला गया. सुबह आया तो दुकान के सामने किसी ने शौच कर दिया था. उन्होंने आशंका जतायी है कि प्लानिंग के तहत दुकान के सामने उचक्कों ने शौच किया था.
सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही पुलिस
अभिषेक के महालक्ष्मी ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान के बगल में आभूषण की एक और दुकान है. उस दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. उम्मीद है कि दुकान के आसपास मंडराने वाले संदिग्धों की तस्वीर कैमरे में कैद होगी. पुलिस सीसीटीवी कैमरा के सहारे बदमाशों तक पहंुचने के प्रयास में लगी है. वैसे बताया जा रहा है कि घटना के समय सीसीटीव कैमरा लगा दुकान बंद था.
शहर के बलुआ गोपालपुर मोहल्ले की घटना
स्वर्ण व्यवसायी का था बैग, रखा था आभूषण व कैश
व्यवसायी ने दो युवकों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा
गिरफ्तार युवकों से पुलिस कर रही पूछताछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें