मोतिहारी : शहर के नकछेद टोला में चोरों ने रिटायर्ड प्रोफेसर वसीउल्लाह सिद्दीकी के घर का ताला तोड़ लाइसेंसी हथियार सहित करीब पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना मंगलवार रात की बतायी जा रही है. वसीउल्लाह परिवार के साथ मंगलवार की सुबह घर में ताला बंद कर अपने गांव सेमरहिया चले गये. इस दौरान चोरों ने मौका पाकर उनके घर का ताला तोड़ दिया. इसके बाद लाइसेंसी दोनाली बंदूक, चार लाख के आभूषण व 20 हजार रुपये कैश चुरा लिया.
Advertisement
रिटायर्ड प्रोफेसर के घर चोरी पांच लाख की संपत्ति गायब
मोतिहारी : शहर के नकछेद टोला में चोरों ने रिटायर्ड प्रोफेसर वसीउल्लाह सिद्दीकी के घर का ताला तोड़ लाइसेंसी हथियार सहित करीब पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना मंगलवार रात की बतायी जा रही है. वसीउल्लाह परिवार के साथ मंगलवार की सुबह घर में ताला बंद कर अपने गांव सेमरहिया चले गये. इस […]
बुधवार सुबह प्रोफेसर परिवार के साथ गांव से वापस लौटे तो मेन गेट से लेकर मकान से सभी दरवाजों का ताला टूटा देख हैरान रह गये. उन्होंने घर के अंदर पहंुच पड़ताल
रिटायर्ड प्रोफेसर के
की, तो अलमीरा में रखा लाइसेंसी हथियार के अलावा दस भर सोना व तीस भर चांदी के आभूषण गायब थे. उन्होंने घटना की सूचना नगर पुलिस को दी. नाका दो प्रभारी रविशंकर कुमार ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहंुच छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. घटना को लेकर प्रोफेसर ने नगर थाना में आवेदन दिया है.
पुलिस को िदये आवेदन में उन्होंने बताया कि मंगवार सुबह परिवार वालों के साथ गांव चले गये. शाम में वापस लौटना था, लेकिन पुत्र की तबीयत खराब हो गयी. इसके कारण शाम को गांव से वापस नहीं लौटे. सुबह आये तो घर का सारा सामान गायब था. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने भी बुधवार की शाम घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
बता दें कि शहर में चोरों का उत्पात काफी बढ़ गया है. आये दिन चोरी की वारदात हो रही है. सोमवार की रात चोरों ने जमला रोड में बीएसएनएल के कर्मी राजमोहन साह के मकान का ताला तोड़ हजारों की संपत्ति गायब कर दिया है.
शहर के नकछेद टोला में हुई घटना
दोनाली लाइसेंसी बंदूक, 20 हजार नगद व आभूषण ले गये चोर
चोरों ने मकान का ताला तोड़कर दिया वारदात को अंजाम
परिवार के साथ गांव गये थे प्रोफेसर वसीउल्लाह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement