मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बतरौलिया गांव में मुन्ना सहनी ने फरसा से मार पत्नी ऋषिमुनी देवी को घायल कर दिया. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद सूचना मिलते ही बतरौलिया पहंुच मुन्ना सहनी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घायल ऋषिमुनी देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना को लेकर ऋषिमुनी देवी ने पति मुन्ना सहनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उसने पुलिस को बताया है कि मुन्ना सहनी की पहली शादी इंदू देवी के साथ हुई थी. वह दस वर्ष पहले घर छोड़ भाग गयी. उसके बाद मुन्ना से दूसरी शादी की. शादी के दो वर्ष बाद इंदू देवी वापस लौट आयी. उसके आने के बाद से मुन्ना दूसरी पत्नी को प्रताडि़त करने लगा. बच्चों की पढाई व घर का खर्ज मांगने पर मारपीट करता था. मंगलवार की शाम राशन के लिए पैसा मांगी तो फरसा से मार घायल कर दिया.