हालत गंभीर, एक पटना रेफर
Advertisement
रंगदारी नहीं देने पर सगे भाइयों को फरसा से मारा
हालत गंभीर, एक पटना रेफर सुगौली के थाना चौक के पास की है घटना मोतिहारी : सुगौली थाना चौक के पास शनिवार को सुरेंद्र यादव व उसके भाई प्रमोद यादव को फरसा से मार घायल कर दिया गया. दोनों भाई खाना लेकर दुकान पर जा रहे थे. इस दौरान थाना चौक के पास कुछ लोगों […]
सुगौली के थाना चौक के पास की है घटना
मोतिहारी : सुगौली थाना चौक के पास शनिवार को सुरेंद्र यादव व उसके भाई प्रमोद यादव को फरसा से मार घायल कर दिया गया. दोनों भाई खाना लेकर दुकान पर जा रहे थे. इस दौरान थाना चौक के पास कुछ लोगों ने दोनों को घेर लिया, उसके बाद जान मारने की नीयत से फरसा मार घायल कर दिया. ग्रामीणों ने पहंुच विरोध किया तो हमलावर फायरिंग करते हुए फरार हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहंुची. घायलों को पीएसची में भर्ती कराया.
चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहंुचने पर प्रमोद को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए प्रमोद को पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना को लेकर सुरेंद्र यादव ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि कानू टोला स्थित घर से खाना लेकर दुकान जा रहे थे. थाना चौक के पास पहले से घात लगाये उक्त सभी आरोपियों ने घेर कर जानलेवा हमला किया. पॉकेट से 25 सौ नकद छीन लिया.
दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की. उसने रामएकबाल राय, यशोदा देवी, राजू कुमार, भूषण राय, मिथिलेश राय, जयनारायण राय सहित अन्य को आरोपित किया है. पुलिस को बताया है कि रामएकबाल राय एक सप्ताह पहले प्रमोद से 10 हजार की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर शनिवार को हत्या की नीयत से हमला किया. इधर सुगौली पुलिस ने बताया कि मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उसने पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement