मोतिहारी : बाजार से घर लौट रहे एक व्यक्ति से घेर कर मार-पीट कर उसके जेब से 25 हजार रुपया नगद एवं सोने का चैन छीन लिया. घटना लखौरा थाना के फुलवार गांव का बताया जाता है. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित व्यक्ति अजीत सिंह इनरवा फुलवार का रहने वाला बताया जाता है.
पुलिस को दिये गये आवेदन में अजीत सिंह ने कहा है कि वह बुधवार को दोपहर बाद लखौरा बाजार से फुलवार अपने गांव जा रहे थे कि रास्ते में ही ग्रामीण सत्येंद्र सिंह, अरूण राउत, बब्लू कुमार सहित अन्य लोग घेर कर मारने -पीटने लगे, और गले मे तौलिया फंसा कर जान से मार देने का प्रयास भी किया. इस दौरान जेब से उन लोगों ने 25 हजार रुपया नगद छीन लिया. वही सत्येंद्र सिंह गले से सोने का चैन छीन लिया