10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ ईद उल अजहा

पर्व. शहर से गांव तक रहा जश्न का रहा माहौल, मसजिदों में अदा की गयी नमाज मांगी अमन की दुआ नमाज के बाद अपनी बुराइयों को कुर्बान करने का लिया संकल्प नेकी के रास्ते पर चलने, समाज में एकता बनाने का दिया गया संदेश रक्सौल : मंगलवार से तीन दिन तक चलने वाले त्योहार ईद […]

पर्व. शहर से गांव तक रहा जश्न का रहा माहौल, मसजिदों में अदा की गयी नमाज

मांगी अमन की दुआ
नमाज के बाद अपनी बुराइयों को कुर्बान करने का लिया संकल्प
नेकी के रास्ते पर चलने, समाज में एकता बनाने का दिया गया संदेश
रक्सौल : मंगलवार से तीन दिन तक चलने वाले त्योहार ईद उल अजहा की शुरूआत नमाज के साथ हुई. मुख्य पथ स्थित बड़ी मस्जीद के साथ-साथ शहर के लक्ष्मीपुर, बड़ा परेउआ, हरैया, इस्लामपुर, नवका टोला सहित सभी मसजिदों व ईदगाहों पर बकरीद की नमाज अता की गयी.
नमाज के बाद मुसलिम धर्मावलंबियों के द्वारा एक दूसरे को गले लगाकर बकरीद की बधाई दी. इसके बाद कुर्बानी की शुरुआत हुई. कुर्बानी के बाद लोगों ने कुर्बानी के मांस को तीन हिस्सों में बांट कर पहला हिस्सा गरीबों के लिए , दूसरा हिस्सा रिश्तेदारों के लिए और एक हिस्सा अपने परिवार के लिए रखा. इसके बाद पूरे दिन दावतो का दौर चलता रहा. बकरीद को लेकर शहर के बाजारो में भी मंगलवार को चहल पहल काफी कम देखी गयी.
सड़क व चौक-चौराहो पर लोग एक दूसरे को बकरीद की बधाइयां देते नजर आये. साथ ही जो लोग घर से बाहर है उन्हें मैसेज और फोन पर बकरीद की बधाई दी गयी. यहां बता दे कि यह पर्व तीन दिन तक चलता है.
लगातार तीन दिनों तक लोग अपने हिसाब से कुर्बानी करते है और अपने सगे-संबंधियों के साथ-साथ गरीब लोगों को दावत देते है. इधर, नामाज से पूर्व अपने संदेश में बड़ी मसजिद के शाही इमाम कमरू जम्मा मोजाहिरी ने बताया कि बकरीद केवल यह संदेश नहीं देता है कि हम जानवर की कुर्बानी दे. बकरीद यह भी संदेश देता है कि हम अपने अंदर की बुराइयों, दूसरे के लिए पाप की सोच की कुर्बानी दे और नेकी के रास्ते पर चलकर अल्लाह की इबादत करे.
साथ ही यह पर्व यह भी संदेश देता है कि अल्लाह के राह पर सब कुछ कुर्बान है. हम अपनी हर पसंद की चीज जो अल्लाह ने बख्शी है, जब अल्लाह को उसकी जरूरत हो तो अल्लाह को वापस कर दे. दुनयावी मोह माया में कुछ नहीं है. उन्होंने बताया कि बकरीद की नमाज के साथ देश में अमन व चैन की दुआ की गयी है.
बकरीद की नमाज को लेकर सभी ईदगाहों व मसजिदों के बाहर मेला जैसा नाजारा था. रंग-बिरंगे परिधान में सजे बच्चे एक दूसरे को बधाईयां दे रहे थे. बकरीद को लेकर कहीं से किसी प्रकार के अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. बीडीओ अमीत कुमार स्वयं सभी स्थानों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा ले रहे थे.
बकरीद शांतिपूर्ण संपन्न
छौड़ादानो . प्रखंड क्षेत्र में बकरीद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान छौड़ादानो, खैरवा, दरपा के पैठानपट‍्टी व महुआवा में बकरीद की नमाज अता की गयी. बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण त्योहार मनाया गया है. कहीं से किसी प्रकार के अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
शांतिपूर्ण अदा की गयी बकरीद की नमाज: आदापुर . प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. इस दौरान सभी मुसलिम भाइयों ने अपने निर्धारित इदगाहों में जाकर नमाज अता की एवं अमन व शांति की दुआ मांगी. पूरे परंपरागत तरीकों से मुसलिम धर्मावलंबियों के द्वारा त्याग व बलिदान के रूप में विख्यात उक्त पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान इदगाहों के समीप मेले जैसा दृश्य दिख रहा था.
प्रखंड क्षेत्र के औरेया, सिरिसिया कला, घोड़ासहन, आंध्रा पकही आदि जगहों पर बकरीद की नमाज अता की गयी.
तुरकौलिया . थाना क्षेत्र के तममा सुदूर गांवों में मंगलवार को ईद-उल-अजहां का पर्व आपसी भाईचारा व मेल मोहब्बत के भाव में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया.
वहीं माधोपुर मधुमालत पंचायत के पूर्व मुखिया सगीर अहमद, पंसस नेसार अ हमद और सरपंच जहां आरा ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा सुबह नौ बजे नमाज अदा करने के वक्त थाना क्षेत्र के सभी इदगाहों के समीप पुलिस के जवान तैनात किये गये थे, जहां मुसलिम समाज के लोगों ने शांतिपूर्ण ढ़ंग से नियत रोजा के पर्व को मनाया.
चकिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों व कस्बों में हजरत इब्राहिम साहब के याद में मनाया जानेवाला त्योहार ईद-उल-अजहां हर्षोल्लास के माहौल में मंगलवार को मनाया गया. गांव उनाद पट्टी, शेखी चकिया, कुंअवा, हरपुरनाग गांव में पर्व को लेकर विशेष नमाज पढ़ी गयी. नमाज के बाद गांव व मुल्क की विश्व शांति के लिए दुंआ मांगी गयी. इसके बाद लोगों ने गले मिलकर पर्व की बधाई दी.
संग्रामपुर इद-उल-जोहा बकरीद का त्योहार प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. सुबह से ही दरियापुर, घुसीनगर, इंद्रगाछी परती पर, भवानीपुर मठिया, नंदपुर, जलहां, इजरा सहित दर्जनों ईदगाहों में मुसलिम समुदाय के लोगों द्वारा नमाज अदा की गयी. बीडीओ सुनिल कुमार, सीओ अभय कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर दल बल के साथ दरियापुर में कैंप करते रहे.
शांतिपूर्ण संपन्न हुआ ईद उल अजहा का त्योहार: रामगढ़वा . प्रखंड क्षेत्र में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. बकरीद की नमाज अता करने के दौरान कहीं भ्ज्ञी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटने की कोई सूचना नहीं है. मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा रामगढ़वा, बेला, बेलासपुर, भेड़िहरवा, आमोदेई, पखनहिया, अद्यकपरिया, सिसवनिया आदि जगहों पर बकरीद की नमाज अता की गयी. नमाज अदायगी के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी. इस दौरान बकरे की कुर्बानी दी गयी तथा लोगों को लजीज व्यंजनों की दावत दे खाने-खिलाने का दौर दिन भर चलता रहा. नमाज अदायगी के दौरान मसजिदों के आसपास पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारी मौजूद थे. वहीं अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, बीडीओ जितेन्द्र सिंह व अवर निरीक्षक राधामोहन पंडित सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें