9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल की बदहाली पर बिफरे सभापति

मोतिहारीः विधान सभा में शून्य काल समिति के सभापति सह चिरैया विधायक अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने शनिवार को सदर अस्पताल एवं निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में बहुत सी खामियां सामने आयीं. अस्पताल परिसर में यत्र-तत्र फैले कूड़ा-कचरा एवं गंदगी को देख समिति […]

मोतिहारीः विधान सभा में शून्य काल समिति के सभापति सह चिरैया विधायक अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने शनिवार को सदर अस्पताल एवं निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में बहुत सी खामियां सामने आयीं.

अस्पताल परिसर में यत्र-तत्र फैले कूड़ा-कचरा एवं गंदगी को देख समिति के सदस्य भड़क उठे. मौके पर सीएस को फटकार लगाते हुये अस्पताल के साफ-सफाई की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया. मरीजों को दी जा रही भोजन की गुणवत्ता पर भी समिति ने आपत्ति जतायी और भोजन का नमूना भी लिया. जिसकी जांच के बाद भोजन उपलब्ध कराने वाली एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई होगी. जेनेरेटर को लेकर भी शिकायत मिली.

महिला वार्ड में भर्ती मरीजों ने कंबल नहीं उपलब्ध कराये जाने का आरोप अस्पताल प्रशासन पर लगाया. वहीं आशा एवं ममता ने भी अपनी-अपनी समस्याओं से समिति को अवगत कराया. इन तमाम समस्याओं को लेकर सभापति ने सीएस को समस्याओं के निराकरण के लिये शीघ्र पहल करने को कहा. निरीक्षण के क्रम में अस्पताल परिसर में हरे पेड़ की हो रही कटाई को लेकर सभापति ने सीएस से किसके आदेश पर पेड़ काटा जा रहा है के प्रश्न का जवाब मांगा. जिस पर सीएस ने काटे जा रहे पेड़ को लेकर अनभिज्ञता जातायी.

मौके पर ही समिति ने डीएफओ से पेड़ कटाई के लिये अनुमति के संबंध में भी जानकारी ली. जिस पर डीएफओ द्वारा अनुमति नहीं लिये जाने की बात कही. वहीं कार्यालय निरीक्षण के दौरान सभापति ने सीएस कार्यालय में बीस वर्षाे ंसे जमे कर्मी अनवर असगर के स्थानांतरण करने का निर्देश सीएस को दिया. निरीक्षण में पायी गयी गड़बड़ी को लेकर समिति ने सीएस को सख्त हिदायत दी. सभापति श्री सिंह ने अस्पताल की बदहाल स्थिति में सुधार के लिये सीएस को 15 दिन का समय दिया और कहा एक पखवाड़े बाद पुन: टीम अस्पताल का निरीक्षण करेगी.

उस दौरान स्थिति में सुधार नहीं पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. समिति आइटीआइ परिसर में निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक कॉलेज का भी निरीक्षण किया. जहां निर्माण में प्रयोग किये जा रहे अमानक कंक्रीट एवं ईंट पर आपत्ति जतायी. मौके पर हीं भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को फटकार लगाते हुये गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने का निर्देश दिया. समिति में बेगूसराय विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिंह शामिल थे. मौके पर डीडीसी नागेंद्र कुमार सिंह, सीएस मीरा वर्मा, डीएसओ अनिल झा, डीपीआरओ प्रमोद कुमार, जिला विकास प्रभारी अनिल पांडेय, चिरैया विधायक के निजी सचिव केके सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें